Saturday, October 2, 2010

इंजिनियर छात्र ने बनाया बम डीफ्यूज करने वाला रोबोट .............

इंजिनियर छात्र ने बनाया बम डीफ्यूज करने वाला रोबोट .................पवन ओझा मुंबई              .कल्पना और इछाशक्ति हो तो इंसान क्या नही कर सकता | ठाणे में   एक इंजीनिरिंग के छात्र ने बम डीफयूज करने के लिये  मायक्रोलेवल का रोबोट बनाकर यह काम को  सिद्ध कर दिया है | डोम्बिवली के पाटकर विद्यालय  में कंप्यूटर इंजिनियर का शिक्षा ग्रहण करने वाला करण चाफेकर इलेक्ट्रोनिक  इंजीनिरिंग का छात्र है , उसने मात्र ३ हजार रूपये खर्च कर अपनी लगन से  रोबोटिक्स बनाया है  | इलेक्ट्रोनिक  इंजीनिरिंग के अंतिम वर्ष का प्रोजेक्ट उसने दुसरे वर्ष में पूरा किया है यह रोबोट यु एस ब़ी पर चलता है पॉवर के लिये उसे कम्पूटर  से जोड़ा गया है | कोड बदलने से कम्पुटर बंद करने पर भी वह चलता है इसके लिये ए आर डि यु रिवालुशंरी बोर्ड का उपयोग किया है | इसके निर्माण के लिये माउन्ट बोल्ड सरवर  मोटर का उपयोग भी किया गया है, जिससे रोबोट उपयोग करते समय हर बार उसे मोटर कंट्रोल नही करना पड़ता है , सीधा  दिशा बताना पड़ता  है | लेकिन यह मेथड कठिन होने के बावजूद करण चाफेकर ने असान तरीके से रोबोट तैयार  किया है | ओपन सोर्स का उपयोग करने से परिकल्पना आसन होने की बात करण ने कही है | उसने कहा है , की मैंने इस तकनीकी ज्ञान की जानकारी खुली रखी है जिससे लोगो के पास पहुचने से अन्य विध्यार्धी इस में नए नए शोध करने की कोशिश करे और इस रोबोटिक्स का इस्तमाल बम डीफयूज  करने  के लिये हो सकता है | क्यू की विदोशो में रोबोटिक्स का उपयोग बोम्ब डिफुज के लिये बड़े पैमाने किया जाता है | करण ने कहा की  १६ घंटे की मेहनत करने के बाद  आज इस  मुकाम पर पहुंचा हु |  नए शोध की लगन  के चलते रोबोट बनाने में सफलता मिली है | अब इस तकनीकी ज्ञान को दुसरो तक पहुँचाने के लिये मै तैयार हु, ऐसा करण का कहना है  और करण के पिता भी करण के इस कारनामे से खुश है, और करण को  आगे भी मदत करने की हिम्मत  दी है |

No comments:

Post a Comment