Thursday, October 13, 2011

मुंबई के होटल और बियर बारो में काम करने वाले लोग फर्जी नाम और पता से रह रहे है






मुंबई के होटल और बियर बारो में काम करने वाले लोग फर्जी नाम और पता से रह रहे है
हाल ही हत्या और बीमारी से मारने वाले वेटर  के मामले से घटना हुई उजागर
पवन ओझा
मुंबई के कई होटलों में आज भी कई वेटर ,कुक और वहा पर काम करने वाले लड़के अपना फर्जी नाम बताकर होटल में काम कर रहे है .यह घटना हाल में हुई एक हत्या और एक होटल में काम करने वाले लड़के की बीमारी  की मौत के बाद उजागर हुआ है .मुंबई के यदि होटलों में देखा जाये तो आज भी कई बंगलादेशी लड़के और नेपाली लड़के काम कर रहे है .मुंबई में आज भी कई मामले ऐसे है जहा पर होटल में काम करने वाले लोग किसी भी संघिन घटना को अंजाम देकर फरार हो गए और अभी तक पुलिस उन्हें पकडे ने कामियाब नहीं हो पाई है .हाल में ही मुंबई के घाटकोपर पूर्व स्थित उडिपी श्री कृष्ण होटल में काम करने वाले एक कुक  जिसका नाम परमेश गुड्डू गुप्ता -२८ उसने उसी होटल में काम करने वाले मैनेजर आनंद नारायण पुजारी -३२ की गला काटकर हत्या कर दिया था और घटना की जगह से फरार हो गया था .कुक इतना शातिर अप्रधि निकला की जब पुलिस ने हत्या की घटना के बारे में तहकीकात की तो उन्हें पता चला था की परमेश फर्जी नाम से होटल में काम करता था और जो पता उसने अपने गाँव का दिया था वह भी पूरी तरह से फर्जी निकाला था .होटल में परमेश ने जो अपने बारे में जानकारी लिखी थी उसमे उसने अपने गाँव का पता उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला के थाना बलरामपुर गाँव का नाम अनिल पूरा बताया गया था लेकिन जब पुलिस वहा पर पहुची तो उन्हें पता चला की गोंडा जिला और उसके अगल बगल के दो और जिलो में कही पर भी अनिल पूरा नाम का कोई गाँव नहीं है .साथ ही साथ पुलिस को होटल से परमेश का पैन कार्ड और एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया था तब पुलिस ने आर टी ओं और पैन कार्ड कंपनी में जब पता लगाया तो पुलिस को पता चला की जो ड्राइविंग लाइसेंस परमेश का था वह पूरी तरह से फर्जी था .इसके बाद जब पुलिस ने परमेश के बैंक अकाउंट को चेक किया तो पुलिस को पता चला की परमेश का बैंक आफ इंडिया में दो अकाउंट थे और हत्या की वारदात को अंजाम देने के तीन दिन बाद परमेश ने विक्रोली रेलवे स्टेशन के पास स्थित ए टी एम से २०० रुपये  का ट्रांसफर किया था जब पुलिस ने परमेश के बारे में जानकारी निकाली तो उन्हें पता चला की जो
अकाउंट परमेश ने खोला है वह पूरी तरह से फर्जी था और परमेश ने अपने अकाउंट में जो आदमी का नामांकित दिखाया था वह उसके भाई दिखया गया था और उसका पता थाने का बताया गया था लेकिन जब पुलिस बताये हुए पते पर पहुची तो पुलिस को पता चला की वह भी नाम और पता पूरी तरह से फर्जी था .ऐसी ही एक घटना इससे पहले उसी होटल में हुई थी जहा पर एक वेटर बीमारी से जूझ रहा था और अचानक उसकी मौत हो गयी थी वेटर ने अपना नाम कृष्ण बताया था लेकिन जब उसकी मौत हुई और जब कृष्ण के बारे में पुलिस ने अधिक जानकारी जुटी तो उन्हें पता चला था की वह हिन्दू नहीं बल्कि मुस्लिम था .जिससे साफ पता चलाता है की आज मुंबई के कई होटलों और बियर बारो में वहा पर काम करने वाले वेटर ,इस्टीवार्ड अपना फर्जी नाम और फर्जी कागजपत्र बनाकर मुंबई के होटल और बियर बारो में काम कर रहे है .फर्जी नाम और कागजपत्र का इस्तमाल यह लोग इसलिए करते है की यदि कभी कोई घटना हुई या कभी उन्होंने कोई हत्या जैसे संघिन मामले को अंजाम दिया तो पुलिस उन्हें पकड नहीं पाए .पिछले ही साल पंतनगर के ९० फीट रोड स्थित वाईन यार्ड होटल  में काम करने वाले नितीश  अगरवाल नाम के केसियर ने होटल  से एक लाख ४० हजार रुपये नकदी और २ मोबाइल फ़ोन लेकर फरार हो गया था इस घटना की शिकायत भी पुलिस थाने में की गयी लेकिन पुलिस की तहकीकात में वहा पर भी फर्जी नाम के चलते मामले की तहकीकात में पंतनगर पुलिस को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा और आज भी वह मामला अनसुलझा है .पंतनगर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक केशव एम कसार ने बताया की आज भाले ही होटल और बियर बार वाले जो लोग उनके पास काम करते है उनका बायो डेटा भी बनाकर लेते है लेकिन जो जानकारी काम करने वाले लोग होटल मालिक या मैनेजर को देते है वह भी फर्जी निकल रहे है .और जिसके चलते कई बार वहा पर काम करने वाले लोग और अपनी घटना को अंजाम दे देते है .आज हर एक होटल वाले और बार मालिको को जरुरत है की जब भी वे किसी भी आदमी को अपने  होटल में काम पर रखते है वे उनकी पहले पूरी तरह से तहकीकात करे और फिर काम पर रखे .

Wednesday, June 8, 2011

१० दिन पहले रोड दुर्घटना में घायल ट्राफिक पुलिस कर्मी क मौत १ साल पहले हुई थी शादी ,१५ दिन पहले पत्नी ने दिया एक बच्ची को जन्म


१० दिन पहले रोड दुर्घटना में घायल ट्राफिक पुलिस कर्मी क मौत
१ साल पहले हुई थी शादी ,१५ दिन पहले पत्नी ने दिया एक बच्ची को जन्म

पवन ओझा
मुंबई के भायखला वाहतुक पुलिस चौकी में कार्यरत एक ट्राफिक पुलिस को एक ट्रक ने कुचल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और ट्रक ड्राइवर घटना की जगह से फरार हो गया .यह घटना २९ मई की है और यह घटना परेल के बिग बाजार के पास हुई ट्राफिक पुलिस वाले नाम सुरेश शंकर नवटकर -३० बताया गया है और जिस समय यह घटना हुई उस समय सुरेश ड्यूटी पर तैनात था और वह परेल से
भायखला की तरफ मोटर सायकल से जा रहा था तभी तेज रफ़्तार से आ रही एक ट्रक ने सुरेश को पीछे से उड़कर भाग गयी .सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए और खून में लथपथ रस्ते के किनारे पर पड़े थे .कुछ घंटे बाद उसी जगह से रेलवे के सहायक पुलिस आयुक्त समझ भर की गाड़ी वह से गुजर रही थी उनकी गाड़ी ने सुरेश को गंभीर हालत में देखकर सुएश को अपनी गाड़ी में लेकर बाम्बे अस्पताल में भर्ती करवाया सुरेश की आज सुबह बाम्बे अस्पताल में उपचार के दौरान ही मौत हो गयी है .सुरेश महिम के फिशर मेन कालोनी न्यू पुलिस बिल्डिंग क्रमांक १५/बी में रहते है उनकी शादी एक साल पहले हुई थी और उनकी पत्नी का नाम ज्योति बताया गया है और ज्योति ने १५ दिन पहे ही एक लड़की  को जन्म  दिया है .आज सुरेश के घर में गम का माहोल बना हुआ है और घर में कमाने वाला को दूसरा आदमी नहीं है .पुलिस फरार ट्रक और उसके ड्राइवर की सरगर्मी से तलाश  कर रही है .

Thursday, May 19, 2011

हत्या करने वाले अपराधी पकडे गए लेकिन ३ महीने के बाद में मृतक की लाश अस्पताल में सड़ रही है

हत्या करने वाले अपराधी पकडे गए लेकिन ३ महीने के बाद में मृतक की लाश अस्पताल में सड़ रही है
लावारिश लाश का को भी रिश्तेदार लाश को अपने कब्जे में लेने नहीं आया
पवन ओझा
मुंबई के साकीनाका पुलिस थाने अंतर्गत खैरनी रोड स्थित ३ महीने पहले गोदाम में काम करने वाले ४ लोगो ने एक आदमी को चोर समझकर उसकी हत्या करदी थी .जिसके बाद स्थानिक लोगो ने घटना स्थल से ४ लोगो को पकड़ कर साकीनाका पुलिस थाने में दिया था .मिली जानकारी के अनुसार लकड़े की बखार में ४ लोग काम करते थे और रात को वही पर खाना खाकर सो जाते थे .उसी दौरान एक आदमी उनके यहाँ पर आकर उनके शर्ट और पैंट की जेबों में से पैसे चुराकर भाग जाता था. एक दिनों ४ साथियो ने मिलकर वहा पर जाल बिछाया और एक अज्ञात आदमी को चोरी करते हुए पकड़ लिए उसके बाद ४ ने जमकर उस अज्ञात आदमी की पिटाई की जिसके चलते उसकी मौत घटना पर ही हो गयी .स्थानिक लोगो ने ४ आदमियो को पकड़ का साकीनाका पुलिस थाने में दे दिया साकीनाका पुलिस ने चारो आदमियो पर धारा ३०२ के तहत मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया .लेकिन आज भी जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका कोई भी वारिश पुलिस थाने में नहीं आया और आज भी ३ महीने से उस मृतक व्यक्ति की लाश घाटकोपर के राजा वाडी अस्पताल में सड़ रही है .साकीनाका पुलिस के अनुसार मरने वाले आदमी का नाम मुन्ना -३० वर्ष बताया गया है .लेकिन पुलिस को उसके बारे में इससे जादा कोई भी जानकारी नहीं मिली है .साकीनाका पुलिस थाने के लिए यह एक बड़ा सिर दर्द बना हुआ है और इसके चलते उन्होंने समाचार पत्र माध्यम से मुन्ना के फोटो की प्रसिद्धि करने की बात कही है जिसके चलते मुन्ना के घर वाले जल्द से जल्द मुन्ना की लाश को अपने कब्जे में लेकर उसके अंतिम विधि की पूर्ति कर सके  

Tuesday, May 10, 2011

चेक पर फर्जी नाम और सिग्नेचर से पैसा निकालने की कोशिश नाकाम एक महिला गिरफ्तार उसका प्रेमी फरार


मुंबई ,
घाटकोपर पूर्व पंतनगर स्थित आई सी आई सी आई बैंक से फर्जी नाम से ५० हजार रुँपये निकाल रहे हंसराज पडछ -७३ वर्षीया व्यक्ति को केसियर की सतकर्ता से पुलिस ने हिरासत में ले लिया .जांच पड़ताल के बाद समरीन खान नामक महिला को गिरफ्तार कर लिया .जबकि उसके दुसरे साथी प्रदीप जैन उर्फ़ माजिद को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में छिपे होने की जानकारी मिली है .
मिली जानकारी के अनुसार ६ मै को सुबह १० बजे दौरान हंसर्ज पडछ  अपनी बहु के साथ घाटकोपर पूर्व आई सी आई सी आई बैंक में पैसे निकालने के लिए गए तो नाम और सिग्नेचर मैच नहीं हुआ शक के आधार पर केसियर ने इस बात की जानकारी बैंक मैनेजर भावना शुक्ला को दी ,मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्ला ने फ़ौरन पुलिस को इतलः किया .मौके पर पहुचकर पुलिस ने पडछ और उसकी बहु को हिरासत में लेकर पूछताज सुरु की को उसके पास ५० हजार के ४ चेक मिले .जो की मोहम्मद सुलेमान आर खान के नाम पर था जबकि उसपर सही प्रदीप जैन के नाम की थी जबकि दूसरा चेक बाम्बे मार्केंटाइल बैंक का था जिसपर समरीन सलीम खान का नाम लिखा था .पुलिस को पडछ ने बताया की समरीन खान नामक महिला ने उधार के रूप में दो लाख रुपये लिए थे जिसके बदले में ५० -५० हजार रुपये के चार चेक दिये थे .पुलिस ने समरीन का मोबाइल ट्रेस करके  घाटकोपर पूर्व सम्राट होटल के पास से गिरफ्तार करलिया .मामले की जाच कर रहे सहायक पुलिस निरीशक के एम कसार ने बताया की समरीन ने म्हाडा के फ्लैट का भुक्तान करने के एवज में पडछ से २ लाख रुपये उधार लिए थे जिसको चुकता करने एवज में अपने प्रेमी माजिद उर्फ़ प्रदीप जैन ने चेक दिया था .समरीन और पडछ की पहचान कुछ वर्षो पहले हुई थी जब समरीन के पति का अस्पताल में इलाज चल रहा था .कसार के मुताबिक पडछ ट्रस्ट में काम करता था जहा पर पति के इलाज के लिए समरीन  मदत मांगने गयी थी पुलिस को समरीन खान  के मोबाइल से पता चला की उसका दूसरा साथी आजमगढ़ में है पुलिस ने उसपर भी मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने अजाम गढ़ जाने वाली है .

Sunday, May 1, 2011

मुंबई का एक ऐसा ए टी एम जहा पर कोई कई चौकीदार नहीं ,मशीनों से बच्चे खेलते है .

मुंबई का एक ऐसा ए टी एम जहा पर कोई कई चौकीदार नहीं ,मशीनों से बच्चे खेलते है .
ए टी एम मशीन का दरवाजा भी गायब
पवन ओझा
मुंबई जैसे महानगर में आज जहा भी आप देखेंगे वहा पर चोरी ,और सेंधमारी जैसी घटना हर रोज तेजी से बढ़ रही है और जिसके चलते आज मुंबई के हर बिल्डिंग ,हर दुकानों में आज आप को चौकीदार दिखाई देंगे ,साथ ही साथ मुंबई के हर एक बैंक और ए टी एम में आप को निजी कंपनियो के   गन मैन वहा पर तैनात मिलेंगे ,आज मुंबई पुलिस के पुलिस कर्मी भी दिन रात बैंको और ए टी एम मशीनों पर पेट्रोलिंग के दौरान विजिट देते है .और बैंको और ए टी एम में रखे हुए रजिस्टर पर सिग्नेचर भी करते है .लेकिन मुंबई का एक ऐसा ए टी एम है जो की चालू है लेकिन वहा पर सुरक्षा के नाम पर किसी भी प्रकार का इंतजाम नहीं किया गया है .यह ए टी एम यूनियन बैंक आफ इंडिया का है और यह ए टी एम मशीन धारावी ६० फूट रोड छोटा सायन अस्पताल के सामने है . आज इस ए टी एम मशीन की सुरक्षा करने के लिए वहा पर कोई चौकीदार नहीं है .साथ ही साथ इस इस ए टी एम मशीन के बाहर कोई सुरक्षा के नाम पर दरवाजा भी नहीं लगाया गया है .आज इस ए टी एम मशीन का हाल बेहाल है.दिन भर में कुछ लोग इस ए टी एम मशीन में आते है और पैसा निकाल कर चले जाते है .दिन भर ए टी एम मशीन में कोई नहीं आता है .आज ए टी एम मशीन का हाल यह है की स्थानिक बच्चे इस ए टी एम मशीन आकर उसके साथ खेलते है . जब हमने यूनियन बैंक आफ इंडिया सायन शाखा से इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो वहा से किसी भी प्रकार का कोई उत्तर नहीं मिला

Saturday, April 23, 2011

घाटकोपर बी बी ज्वेलर शॉप लुट और फायरिंग कांड,, पुलिस ने हुलिया बदल कर पकड़ा था एक अपराधी को


घाटकोपर बी बी ज्वेलर शॉप लुट और फायरिंग कांड
पुलिस ने हुलिया बदल कर पकड़ा था एक अपराधी को
कुर्ला टर्मिनस के एक चाय वाले ने ४
अपराधियो को भागने में की थी मदत ,चाय वाला फरार

पवन ओझा
घाटकोपर पूर्व पंतनगर के बी बी ज्वेलर में १० मार्च को सुबह ४ बजे के करीब ५ अज्ञात लोगो ने इंडिका गाड़ी में आकर दुकान का ताला तोड़कर वहा से ८ लाख रुपये की चांदी  ,और सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए थे साथ ही चोरी करते समय चोरो की मुठभेड़ पुलिस कर्मिओ से भी हुई जिसमे दुकान का सुरक्षा कर्मी राम भानुदास रावण और  पंतनगर पुलिस थाने के राजपुरे गंभीर रूप से घायल हो गए थे साथ ही गायकवाड नाम के पुलिस कर्मी को गोली छुकर निकल गयी थे .इसी घटना के बाद मुंबई पुलिस की कई टीम इस मामले को सुलझाने में जुटी हुई थी .पंतनगर पुलिस थाने के डीटेक्सन आफिसर मचिन्द्र जाधव ने बताया की बी बी ज्वेलर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे लेकिन उसमे अपराधियो का चेहरा साफ नहीं दिखाई दे रहा था .हमने इस मामले को सुलझाने के लिए ३ टीम का गठन किया था .हमे हमारे सूत्रों से जानकारी मिली थी की इस घटना से जुड़ा एक अपराधी कशी देवराज मुतियर -२७  मुंबई के मानखुर्द इलाके में रहता था और अब वह किराये के मकान में चेम्बूर के सेल कालोनी में रहता है .सूत्रों ने पुलिस को यह भी बताया की कशी के घर में एक छोटा बच्चा भी है .पंतनगर पुलिस थाने ने इस मामले में ३ टीम का गठन किया जिसमे एक महिला पुलिस कर्मी का भी समावेश था और उसके बाद सूत्र द्वारा बताये गए जगह पर पुलिस ने एक टीम को  पल्स पोलिओ की दवा पिलाने के बहाने हुलिया बदल कर अपराधी के घर के बाहर भेजा और २ टीम १ टीम पर नजर बनाये हुई थी और इन २ टीम पर ३ टीम नजर बनाये हुए उनके इशारे की प्रतीक्षा में  खाड़ी  थी .अपराधी की घर में होने की पुष्टि के बाद १ टीम ने २ टीम को मोबाइल फ़ोन द्वारा मिस काल किया और २ टीम ने हाथ उठाकर ३ टीम को इशारा किया और इशारा मिलते ही ३ टीम ने अपराधी के घर में  घुसकर उसे रिवाल्वर की नोक पर हिरासत में ले लिया .तहकीकात के दौरान गिरफ्तार अपराधी कशी ने अपने ४ साथियो ने नाम भी पुलिस को बताये और उसने जहा पर चोरी किये हुए जेवरात बेचे थे वह जगह भी बताई .तहकीकात के दौरान पुलिस को यह भी पता चला की ४ फरार अपराधियो की भागने में मदत कुर्ला टर्मिनस के पास एक चाय वाले ने की थी उसी ने ४ फरार अपराधियो को बताया था की पुलिस उनके पीछे है .चाय वाले का नाम बिरजू बताया गया है जो की खुद फरार है .कशी पर मुंबई के पुलिस थानों में १० से १२ मामले दर्ज है जिसमे से सेंधमारी ,केबल वायर चोरी ,चैन स्नेचिंग ,जैसे मामले शामिल है .
काशी ने इस घटना को अपने ४ दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया था .उसने पुलिस को अपने फरार साथियो के नाम भी बताये जिनके नाम शंकर ,कृष्णा उर्फ़ मोट्या ,राम मूर्ति ,कृष्णा उर्फ़ बाटल्या ,कशी ने पुलिस को बताया की वो अपने साथियो के साथ देवनार  रेल्वे स्टेशन पर मिलता था और वही पर पाँचो चोरी करने का प्लान बनाते थे और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देकर देवनार की खाड़ी  के जंगलो में चोरी किये हुए माल का पाँचो में बटवारा करते थे . इन पाँच चोरो में से कृष्णा उर्फ़ बाटल्या गाड़ी चुराने का चोरी की हुई गाड़ी चलाने का काम करता था .और चोरी  की हुई गाड़ी से पाँचो चोरी की घटना को अंजाम देते थे .पंतनगर पुलिस ने काशी के पास से  २ किलो ४ ग्राम की चांदी बरामद की है जिसकी कीमत १ लाख १७ हजार बताई गयी है .पुलिस ने उस सोनार को भी गिरफ्तार किया है जिसके पास काशी ने चांदी बेचीं थी गिरफ्तार सोनार की दुकान का नाम लक्ष्मी ज्वेलर बताया गया है और सोनार का नाम कुंदन प्रकाश कनैयालाल जैन बताया गया है.

मुंबई में सवा लाख मधु मेह के रोगी

मुंबई में सवा लाख मधु मेह के रोगी

पवन ओझा
मुंबई में लाख २० हजार से अधिक मधु मेह के रोगी है .जबकि मुंबई और थाने में ९० फीसदी मधु मेह के रोगीओ की बढ़ने की उम्मीद है .यह जानकारी इंडियन काउन्सिल आफ मेडिकल रिसर्च की सहायता से इंडिया बी द्वारा किये गए सर्वे में दी गई है .इस सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र में ४४ लाख मधु मेह के रोगी है .और ६९ लाख नागरिक मधु मेह के रोगी बनने की कगार पर है .सर्वे नमे पता चला है की ६३.३ फीसदी नागरिको के खून में शक्कर की मात्रा अधिक है .इसी कारण उन्हें मधु मेह हो सकता है .पिछले ३ सालो में मधु मेह की संख्या में वृद्धि हुई है .जनवरी से मार्च २०१० के दौरान १०२८ मधु मेह के रोगी हुए थे तो २००९ में इसी अवधि में ७७३ मधु मेह के रोगी हुए थे .