Saturday, October 2, 2010

हसन मेहँदी हमला मामला , २ पुलिस कर्मी निलंबित ...............

हसन मेहँदी हमला मामला , २ पुलिस कर्मी निलंबित .....................पवन ओझा मुंबई
हालही में २५ सितम्बर को अर्थर रोड जेल में अबू सलेम के नजदीकी गुर्गे मोहम्मद मेहँदी हसन  पर हमला किया गया था यह हमला तब हुआ जब वो अस्पताल में उपचार हेतु जा रहा था . इसे २ महीने पहले ही अर्थर रोड जेल में अबू सलेम पर मुस्तफा डोसा द्वारा हमला किया गया था .मेहँदी हसन पर १९९५ में बिल्डर प्रदीप जैन की हत्या करने का आरोप है .पांडव पुत्र गँग के दो लोगो द्वारा हसन मेहँदी पर हमला किया किया गया था हमले के बाद हसन मेहँदी के आँख और हाथो पर छोटे आई थी जिसके बाद उसे मुंबई के जे जे अस्पताल में भर्ती किया गया था .एन .एम जोशी मार्ग पुलिस थाने ने पांडव पुत्र गँग के दो लोगो पर मारामारी का केस दर्ज किया था .इस मामले के बाद मेहँदी हसन को अर्थर रोड जेल से तलोजा की जेल में शिफ्ट किया गया .इसके बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी राजनेतिक पार्टियो के आमदार द्वारा अर्थर रोड जेल में सुरक्षा को लेकर विधान सभा में सवाल भी उठाया गया था .और मत्रिमंडल के एक दस्ते ने जेल का मोईना भी किया था कल .और गृहमंत्री आर .आर .पाटिल द्वारा इस मामले पर जाच भी बिठाई गई थी जिस जाच में जेल के सुरक्षा कर्मिओ की लापरवाही की बात सामने आई और जिसके चलते हसन मेहँदी हमले के मामले में दो पुलिस कर्मिओ को निलंबित गृहमंत्री आर .आर .पाटिल द्वारा किया गया है जिसमे देवानंद सार्वदे और नामदेव चरासकर को गृह मंत्रालय ने निलंबित किया है उनपर ड्यूटी के समय लापरवाही का आरोप लगाया गया है .

No comments:

Post a Comment