Thursday, October 14, 2010

फिल्म की दीवानगी ने ले ली  एक की  जान ..................पवन ओझा मुंबई





 मुंबई के गोवंडी इलाके में एक २२ साल के युवक की फिल्म की दीवानगी की वजह से रात के वक्त ट्रेन के चपेट में आ कर जान चली गई   .

नवी मुंबई के मेडिसिन कंपनी में काम करने वाले निलेश मुंबई के गोवंडी इलाके में रह था. फिल्मो से इस कदर प्रेरित था की उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा . लेकिन इसमें खास बात यह की इस युवक को आमिरखान का बहुत ही बड़ा फेन था . निलेश जगताप नाम के इस युवक पर आमिरखान की गुलाम नाम की फिल्म का इतना गहरा असर था की वह आमिरखान की तरह स्टंट करता था . जिस तरीके से आमिर खान अपने हाथ में   लेकर  झंडा  लेकर ट्रेन के आगे दौड़कर जाता था उसी तरीके  से निलेश को भी उसके  दोस्तों  के अनुसार जानलेवा स्टंट करने का शौकीन था .निलेश के घरवाले इस सदमे को बर्दाश नहीं कर पा रहे है उसके दोस्त भी काफी शोक में दुबे हुए है, बार बार होते एक्सिडेंट की वजह से रलवे पुलिस भी काफी हैरान है . फिलहाल पुलिस स्टंट की बात को नजर अंदाज कर रही है लेकिन इस हादसे से हर कोई वाकिफ है .उन्होंने इस बात को लेकर लोगो को यह आव्हान किया है की रलवे पटरी पर चलाना जानलेवा साबित हो सकता है और उसी वजह से रलवे के साथ कोई भी खिलवार न करने की चेतावनी भी दी है .फिल्मो से प्रेरित होकर जिस तरीके से युवक अपनी जान को जोखिम में डाल रहे है , एइसा लगता है की फिल्मो के स्टंट देखकर उन्हें आम इन्सान दोहराना एक तरह से खुदखुसी करने के बराबर है, इस युवक मौत से बाकि युवक क्या सबक  लेते है यह देखने वाली बात होगी ..

No comments:

Post a Comment