Thursday, May 19, 2011

हत्या करने वाले अपराधी पकडे गए लेकिन ३ महीने के बाद में मृतक की लाश अस्पताल में सड़ रही है

हत्या करने वाले अपराधी पकडे गए लेकिन ३ महीने के बाद में मृतक की लाश अस्पताल में सड़ रही है
लावारिश लाश का को भी रिश्तेदार लाश को अपने कब्जे में लेने नहीं आया
पवन ओझा
मुंबई के साकीनाका पुलिस थाने अंतर्गत खैरनी रोड स्थित ३ महीने पहले गोदाम में काम करने वाले ४ लोगो ने एक आदमी को चोर समझकर उसकी हत्या करदी थी .जिसके बाद स्थानिक लोगो ने घटना स्थल से ४ लोगो को पकड़ कर साकीनाका पुलिस थाने में दिया था .मिली जानकारी के अनुसार लकड़े की बखार में ४ लोग काम करते थे और रात को वही पर खाना खाकर सो जाते थे .उसी दौरान एक आदमी उनके यहाँ पर आकर उनके शर्ट और पैंट की जेबों में से पैसे चुराकर भाग जाता था. एक दिनों ४ साथियो ने मिलकर वहा पर जाल बिछाया और एक अज्ञात आदमी को चोरी करते हुए पकड़ लिए उसके बाद ४ ने जमकर उस अज्ञात आदमी की पिटाई की जिसके चलते उसकी मौत घटना पर ही हो गयी .स्थानिक लोगो ने ४ आदमियो को पकड़ का साकीनाका पुलिस थाने में दे दिया साकीनाका पुलिस ने चारो आदमियो पर धारा ३०२ के तहत मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया .लेकिन आज भी जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका कोई भी वारिश पुलिस थाने में नहीं आया और आज भी ३ महीने से उस मृतक व्यक्ति की लाश घाटकोपर के राजा वाडी अस्पताल में सड़ रही है .साकीनाका पुलिस के अनुसार मरने वाले आदमी का नाम मुन्ना -३० वर्ष बताया गया है .लेकिन पुलिस को उसके बारे में इससे जादा कोई भी जानकारी नहीं मिली है .साकीनाका पुलिस थाने के लिए यह एक बड़ा सिर दर्द बना हुआ है और इसके चलते उन्होंने समाचार पत्र माध्यम से मुन्ना के फोटो की प्रसिद्धि करने की बात कही है जिसके चलते मुन्ना के घर वाले जल्द से जल्द मुन्ना की लाश को अपने कब्जे में लेकर उसके अंतिम विधि की पूर्ति कर सके  

Tuesday, May 10, 2011

चेक पर फर्जी नाम और सिग्नेचर से पैसा निकालने की कोशिश नाकाम एक महिला गिरफ्तार उसका प्रेमी फरार


मुंबई ,
घाटकोपर पूर्व पंतनगर स्थित आई सी आई सी आई बैंक से फर्जी नाम से ५० हजार रुँपये निकाल रहे हंसराज पडछ -७३ वर्षीया व्यक्ति को केसियर की सतकर्ता से पुलिस ने हिरासत में ले लिया .जांच पड़ताल के बाद समरीन खान नामक महिला को गिरफ्तार कर लिया .जबकि उसके दुसरे साथी प्रदीप जैन उर्फ़ माजिद को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में छिपे होने की जानकारी मिली है .
मिली जानकारी के अनुसार ६ मै को सुबह १० बजे दौरान हंसर्ज पडछ  अपनी बहु के साथ घाटकोपर पूर्व आई सी आई सी आई बैंक में पैसे निकालने के लिए गए तो नाम और सिग्नेचर मैच नहीं हुआ शक के आधार पर केसियर ने इस बात की जानकारी बैंक मैनेजर भावना शुक्ला को दी ,मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्ला ने फ़ौरन पुलिस को इतलः किया .मौके पर पहुचकर पुलिस ने पडछ और उसकी बहु को हिरासत में लेकर पूछताज सुरु की को उसके पास ५० हजार के ४ चेक मिले .जो की मोहम्मद सुलेमान आर खान के नाम पर था जबकि उसपर सही प्रदीप जैन के नाम की थी जबकि दूसरा चेक बाम्बे मार्केंटाइल बैंक का था जिसपर समरीन सलीम खान का नाम लिखा था .पुलिस को पडछ ने बताया की समरीन खान नामक महिला ने उधार के रूप में दो लाख रुपये लिए थे जिसके बदले में ५० -५० हजार रुपये के चार चेक दिये थे .पुलिस ने समरीन का मोबाइल ट्रेस करके  घाटकोपर पूर्व सम्राट होटल के पास से गिरफ्तार करलिया .मामले की जाच कर रहे सहायक पुलिस निरीशक के एम कसार ने बताया की समरीन ने म्हाडा के फ्लैट का भुक्तान करने के एवज में पडछ से २ लाख रुपये उधार लिए थे जिसको चुकता करने एवज में अपने प्रेमी माजिद उर्फ़ प्रदीप जैन ने चेक दिया था .समरीन और पडछ की पहचान कुछ वर्षो पहले हुई थी जब समरीन के पति का अस्पताल में इलाज चल रहा था .कसार के मुताबिक पडछ ट्रस्ट में काम करता था जहा पर पति के इलाज के लिए समरीन  मदत मांगने गयी थी पुलिस को समरीन खान  के मोबाइल से पता चला की उसका दूसरा साथी आजमगढ़ में है पुलिस ने उसपर भी मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने अजाम गढ़ जाने वाली है .

Sunday, May 1, 2011

मुंबई का एक ऐसा ए टी एम जहा पर कोई कई चौकीदार नहीं ,मशीनों से बच्चे खेलते है .

मुंबई का एक ऐसा ए टी एम जहा पर कोई कई चौकीदार नहीं ,मशीनों से बच्चे खेलते है .
ए टी एम मशीन का दरवाजा भी गायब
पवन ओझा
मुंबई जैसे महानगर में आज जहा भी आप देखेंगे वहा पर चोरी ,और सेंधमारी जैसी घटना हर रोज तेजी से बढ़ रही है और जिसके चलते आज मुंबई के हर बिल्डिंग ,हर दुकानों में आज आप को चौकीदार दिखाई देंगे ,साथ ही साथ मुंबई के हर एक बैंक और ए टी एम में आप को निजी कंपनियो के   गन मैन वहा पर तैनात मिलेंगे ,आज मुंबई पुलिस के पुलिस कर्मी भी दिन रात बैंको और ए टी एम मशीनों पर पेट्रोलिंग के दौरान विजिट देते है .और बैंको और ए टी एम में रखे हुए रजिस्टर पर सिग्नेचर भी करते है .लेकिन मुंबई का एक ऐसा ए टी एम है जो की चालू है लेकिन वहा पर सुरक्षा के नाम पर किसी भी प्रकार का इंतजाम नहीं किया गया है .यह ए टी एम यूनियन बैंक आफ इंडिया का है और यह ए टी एम मशीन धारावी ६० फूट रोड छोटा सायन अस्पताल के सामने है . आज इस ए टी एम मशीन की सुरक्षा करने के लिए वहा पर कोई चौकीदार नहीं है .साथ ही साथ इस इस ए टी एम मशीन के बाहर कोई सुरक्षा के नाम पर दरवाजा भी नहीं लगाया गया है .आज इस ए टी एम मशीन का हाल बेहाल है.दिन भर में कुछ लोग इस ए टी एम मशीन में आते है और पैसा निकाल कर चले जाते है .दिन भर ए टी एम मशीन में कोई नहीं आता है .आज ए टी एम मशीन का हाल यह है की स्थानिक बच्चे इस ए टी एम मशीन आकर उसके साथ खेलते है . जब हमने यूनियन बैंक आफ इंडिया सायन शाखा से इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो वहा से किसी भी प्रकार का कोई उत्तर नहीं मिला