Sunday, May 1, 2011

मुंबई का एक ऐसा ए टी एम जहा पर कोई कई चौकीदार नहीं ,मशीनों से बच्चे खेलते है .

मुंबई का एक ऐसा ए टी एम जहा पर कोई कई चौकीदार नहीं ,मशीनों से बच्चे खेलते है .
ए टी एम मशीन का दरवाजा भी गायब
पवन ओझा
मुंबई जैसे महानगर में आज जहा भी आप देखेंगे वहा पर चोरी ,और सेंधमारी जैसी घटना हर रोज तेजी से बढ़ रही है और जिसके चलते आज मुंबई के हर बिल्डिंग ,हर दुकानों में आज आप को चौकीदार दिखाई देंगे ,साथ ही साथ मुंबई के हर एक बैंक और ए टी एम में आप को निजी कंपनियो के   गन मैन वहा पर तैनात मिलेंगे ,आज मुंबई पुलिस के पुलिस कर्मी भी दिन रात बैंको और ए टी एम मशीनों पर पेट्रोलिंग के दौरान विजिट देते है .और बैंको और ए टी एम में रखे हुए रजिस्टर पर सिग्नेचर भी करते है .लेकिन मुंबई का एक ऐसा ए टी एम है जो की चालू है लेकिन वहा पर सुरक्षा के नाम पर किसी भी प्रकार का इंतजाम नहीं किया गया है .यह ए टी एम यूनियन बैंक आफ इंडिया का है और यह ए टी एम मशीन धारावी ६० फूट रोड छोटा सायन अस्पताल के सामने है . आज इस ए टी एम मशीन की सुरक्षा करने के लिए वहा पर कोई चौकीदार नहीं है .साथ ही साथ इस इस ए टी एम मशीन के बाहर कोई सुरक्षा के नाम पर दरवाजा भी नहीं लगाया गया है .आज इस ए टी एम मशीन का हाल बेहाल है.दिन भर में कुछ लोग इस ए टी एम मशीन में आते है और पैसा निकाल कर चले जाते है .दिन भर ए टी एम मशीन में कोई नहीं आता है .आज ए टी एम मशीन का हाल यह है की स्थानिक बच्चे इस ए टी एम मशीन आकर उसके साथ खेलते है . जब हमने यूनियन बैंक आफ इंडिया सायन शाखा से इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो वहा से किसी भी प्रकार का कोई उत्तर नहीं मिला

No comments:

Post a Comment