Thursday, December 23, 2010


२६ /११ हमले में शहीद हुए लोगो के घर में पानी नहीं ,बिल्डिंग से चौकीदार गायब
            मछरओं के बीच रह रहे है १८ सहीद जवानो  के परिवार वाले

पवन ओझा
मुंबई के २६ /११ हमले में अतंकवादियो से लड़ते हुए कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारियो ने अपने प्राणों को बलिदान कर दिया था .उसी हमले में सहीद १८ जवानो के परिवार वालो को मुंबई के सायन कोलीवाडा इलाके के प्रतीक्षा नगर में एक शहीद नाम की बिल्डिंग में म्हाडा द्वारा मकान दिया गया था जहा पर १८ परिवार इस बिल्डिंग में रहते है लेकिन आज येहा का माहोल पूरा बदल चुकला है .आज बिडिंग में रहने वाले सहिदो के परिवार वालो की और उनके सामान की सुरक्षा के लिए म्हाडा द्वारा इस बिल्डिंग में एक चौकीदार की नियुक्ति की गयी थी लेकिन ५ महीनो से म्हाडा ने इस बिल्डिंग से चौकीदार हटा दिया है .दूसरी परेशानी यह है की मनपा द्वारा इस बिल्डिंग में पानी ठीक तरह से बिल्डिंग में रहने वाले लोगो को नहीं दिया जा रहा है .और बिल्डिंग की हालत खस्ता हो चुकी है येहा पर साफ सफाई करने वाला मनपा का कोई कर्मचारी नहीं आता है और जहा देखे वहा पर मछर ही मछर नजर आते है .और येहा तक की इस बिल्डिंग में कई बार मकान का ताला तोड़कर चोरिया  भी हो चुकी है . आज सुरक्षा के नाम पर गुंडाराज इस बिल्डिंग के निचे चल रहा है .इस बिल्डिंग के कई लोगो ने कई बार म्हाडा ,मनपा के एफ नार्त वार्ड ,और वडाला टी टी पुलिस थाने में इस बात की शिकायत भी की लेकिन इस बात पर इन अधिकारिओ कुछ भी करवाई नहीं की है .बिल्डिंग में रहने वाले शहीद पुलिस कर्मी  मुकेश भिकाजी जाधव के भाई चन्द्रसेखर जाधव ने बताया की हम ने अपनी परेशानिया कई अधिकारिओ को बताई लेकिन उसका उनपर कुछ भी असर नहीं पड़ा है और जिसके चलते हम स्थानिक आमदार वर्षा गायकवाड के पास गए थे और हमने अपनी परेशानिया उनको सुनाई .और आज सुबह उन्होंने इस बिल्डिंग का दौरा किया और बाद में उन्होंने मनपा के अधिकारी ,म्हाडा के प्रोजेक्ट मैनेजर एस पी नवले और वडाला टी टी पुलिस थाने के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक भोसले को बुलाया और एक हफ्ते के भीतर सभी परेशानियो को खत्म करने के लिए कहा है .साथ ही साथ वर्षा गायकवाड ने यह भी कहा की यदि सहीद बिल्डिंग में रहने वाले लोगो की समस्या का हाल उन्होंने नहीं निकाला तो उनपर कड़ी करवाई की जाएगी

Sunday, December 19, 2010

पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ सम्भोग करते हुए रंगे हाथ पकड़ा ,सिर मुंडवाकर डंडे से पीट पीट कर की पत्नी की हत्या पति ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण ,पुलिस फरार प्रेमी की तलाश में जुटी

पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ सम्भोग करते हुए रंगे हाथ पकड़ा ,सिर  मुंडवाकर डंडे से पीट पीट कर की पत्नी की हत्या
         पति ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण ,पुलिस फरार प्रेमी की तलाश में जुटी

पवन ओझा
मुंबई के घाटकोपर इलाके में दिल दहेला देने वाली घटना सामने आई है .जहा पर एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पति के घर में ही शारीरिक सम्भोग करते हुए रंगे हाथ पकड़ा उसके बाद पति ने पत्नी को बहुत समझाया लेकिन पत्नी जब बाज नहीं आई तो पति ने पहले उसका सिर मुंडवा दिया और बाद में उसके गुप्तांगो में मिरिची का पावडर भरकर उसे डंडे से पीट पीट कर उसकी हत्या करदी .यह घटना मुंबई के घाटकोपर पूर्व के कामराज नगर के कोंकण वैभव चल गली नंबर १ की है ,पति का नाम मोहम्मद सिराज शेख -३० बताया गया है और वह ग्रिल बनाने का काम करता है .जबकि पत्नी का नाम कुम्सुम मोहम्मद सिराज शेख -२६ बताया गया है और उसके ३ बच्चे है जिसमे से १ लड़की है और दो लड़के है .एक लड़का मात्र ६ महीने का दूध पिता बच्चा है .१० साल पहले दोनों की शादी हुई थी और शादी के बाद दोनों मोहम्मद के माँ भाई और बहेन के साथ धारावी में रहते थे .४ साल पहले मोहम्मद के माँ ने मोहम्मद को घाटकोपर के कामराज नगर में एक मकान खरीद कर दिया जिसके बाद दोनों पति पत्नी कामराज नगर में रहने लगे पति हरदिन सुबह काम करने के लिए धारावी में चला जाता था .इसी दौरान मोहम्मद की पत्नी कुम्सुम की मुलाकात एक फेरीवाले से हुई जो अक्सर कुम्सुम के येहा पर नाइटी बेचने आया करता .और इसी मुलाकात के चलते फेरीवाले और कुम्सुम में प्यार हो गया .मोहम्मद के पड़ोशियो ने मोहम्मद को इस बारे में जानकारी डी और एक दिन मोहम्मद अपने काम से जल्दी घर पर आगया और उसने उसकी पत्नी और फेरीवाले को शारीरिक सम्भोग करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया .उसके बाद उसने अपनी पत्नी को बहुत समझाया लेकिन कुम्सुम नहीं मानी और इसी गुस्से के चलते मोहम्मद ने अपनी पत्नी का सिर मुंडवा दिया और बाद में उसके गुप्तांगो में मिर्ची का पावडर भर दिया और उसे डंडे से जमकर पिता जिसके चलते कुम्सुम की मौत होगई .बाद में सुबह मोहम्मद ने इस बारे में अपनी माँ ,भाई और बहन को जानकारी दी .और उसी समय पडोश के लोगो को इस बारे में पता चला .और उन्होंने इस हत्या की जानकारी पंतनगर पुलिस थाने में दी .मोहम्मद खुद पुलिस थाने में जाकर हाजिर हो गया और उसने अपनी पत्नी की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया .पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके मामले की और तहकीकात कर रही है .कुम्सुम के पिता  पाशा   की माने तो उनकी बेटी ऐसा कभी नहीं कर सकती है और इस हत्या के पीछे कुछ दूसरा कारण है ऐसा उन्होंने बताया .एक तरफ कुम्सुम के तीनो बच्चे अनाथ हो गए हयाई और उन्हें अनाथ करने वाला कोई और नहीं उनका पिता ही है .पंतनगर पुलिस थाने की सहायक पुलिस निरीक्षक कसार की माने तो उन्होंने कहा की यदि मोहम्मद ने अपनी पत्नी को किसी और आदमी के साथ सम्भोग करते हुए देखा था तो उसे पकड़ कर पुलिस थाने में लाना चाहिए था या अपनी पत्नी को तलाक दे देना चाहिए था .हम मामले की तहकीकात कर रहे है और कुम्सुम के प्रेमी की तलाश कर रहे है मिली जानकारी के अनुसार कुम्सुम का प्रेमी मुंबई के शिवाजी नगर इलाके का रहने वाला बताया गया है .

६ से अधिक मामलो में फरार अपराधी को पुलिस ने एक देशी कट्टे और १ जिन्दा कारतूस के साथ धर दबोचा ऑटो रिक्शा ड्राईवर बनकर दे रहा अपनी घटनाओ को अंजाम

६ से अधिक मामलो में फरार अपराधी को पुलिस ने एक देशी कट्टे और १ जिन्दा कारतूस के साथ धर दबोचा
            ऑटो रिक्शा ड्राईवर बनकर दे रहा अपनी घटनाओ को अंजाम

पवन ओझा
मुंबई के पंतनगर पुलिस थाने ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो की अभी अटक ६ से भी अधिक मामलों में फरार बताया जाता है .अपराधी का नाम राजा उर्फ़ राजू उमेश सिंह -२८ बताया गया है और वह घाटकोपर पूर्व के नेताजी नगर साईं गल्ली कामराज नगर का रहने वाला है .पंतनगर पुलिस थाने में उसपर फर्जी पुलिस बताकर लोगो को लुटने ,घर में गुश कर मार पीट करने का .सेंधमारी चोरी ,और लोगो को फ़साने जैसे संघिन मामले दर्ज है .२००४ से फरार इस अपराधी को पुलिस ने कई बार पकड़ा भी था लेकिन कोर्ट से जमानत पाकर यह अपराधी फरार हो जाता था .पंतनगर पुलिस थाने के डीटेक्सन स्टाफ के पुलिस उप निरीक्षक रिकामे ,और हवलदार सोपान जगताप को उसने सूत्रों से यह जानकारी मिली की पंतनगर पुलिस थाने के ६ से अधिक मामलो में फरार अपराधी राजा नाम का आदमी घाटकोपर पूर्व के कामराज नगर नेताजी नगर में एक रिक्शा ड्राईवर बनकर रह रहा है इसके बाद डीटेक्सन स्टाफ ने जाल बिछाकर राजा को गिरफ्तार किया और जब उसके घर को तलाशा तो राजा के घर से एक काले प्लास्टिक के बैग में एक देशी कट्टा और एक जिन्दा करतुश पुलिस को मिला .देशी कट्टा को जब पुलिस ने गौर से देखा तो देशी कट्टा ६ राउंड का था .पुलिस ने राजा पर आर्म्स एक्ट के तेहत मामला दर्ज करलिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है .पंतनगर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक रिकामे ने बताया की हमे हमारे सूत्रों से जानकारी मिली थी की राजा नाम का आदमी जो की कई मामलों में फरार है वह एक रिक्शा ड्राईवर बनकर कामराज नगर में रह रहा है .

२८ बच्चो का बाप बना अपराधी , जिसपर १९ मामले दर्ज और २ मामलों में फरार ने किया न्यायालय में आत्म समर्पण

२८ बच्चो का बाप बना अपराधी  , जिसपर १९ मामले दर्ज और २ मामलों में फरार ने किया न्यायालय में आत्म  समर्पण
           

पवन ओझा
 मुंबई के शिवाजी नगर ,गोवंडी के बैगन वाडी में रहने वाले अतीक शेख -३८ नाम के पेशेवर अपराधी ने १४ तारीख को कुर्ला के ५२ कोर्ट में अपने आप को न्यायाधीश दिलीप गोम्ब्रे के सामने आत्मसमर्पण करदिया .अतीक पर शिवाजी नगर पुलिस थाने १९ मामले दर्ज है जबकि वो २ संघिन मामलो में फरार था .अतीक पर हफ्ता उगाही ,मारपीट ,जानलेवा हमला करने ,चोरी और सेंधमारी करके के मामले दर्ज है .दो मामलो में फरार अतीक की शिवाजी नगर पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी लेकिन अतीक इंतना शातिर अपराधी है की वह पुलिस के हाथ नहीं लगा .१४ तारिक को दोपहर अतीक ने अपने वकील सगले के साथ मिलकर अपने आप को न्यायालय के न्यायाधीश के सामने आत्मसमर्पण कर दिया उसके बाद शिवाजी नगर पुलिस थाने ने अतीक को गिरफ्तार करलिया और जिन दो मामलो में वह फरार था उस मामले में उससे तहकीकात कर रही है .आत्मसमर्पण करने की पीछे अतीक का क्या मकसद है वह अभी तक नहीं पता चल पाया है .शिवाजी नगर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक वलात्कर ने बताया की हमने अतीक का ताबा न्यायालय से ले लिया है और २ मामलो में फरार अतीक से तहकीकात कर रहे है .

Friday, December 3, 2010

वृद्धा की ११ एकड़ जमीन हड़पने की परिवार वालो ने रची साजिश ,४ गिरफ्तार ,३ बिल्डर फरार

वृद्धा की ११ एकड़ जमीन हड़पने की परिवार वालो ने रची  साजिश ,४ गिरफ्तार ,३ बिल्डर फरार
पवन ओझा
मुंबई के मलाड पश्चिम के मालवणी इलाके में एक ८० वर्षीया वृद्धा महिला की ११ एकड़ जमीन हडपने की साजिश का पर्दा फाश  हुआ है .इस मामले में मालवणी पुलिस थाने ने ४ लोगो को गिरफ्तार किया है .जबकि गुरुकृपा बिल्डर सहित ३ बिल्डर फरार है .झिलुबाई कोली -८० के पीटा दामोदर शिनवार कोली को १९५२ में मालवणी गाँव के सर्वे क्रमांक ४४ ,नगर भू क्रमांक ५०७ पर ११ एकड़ व दो गुंठा जमीन ९९ वर्ष की लीज पर सरकार ने दी थी .दामोदर कोली का निधन १९६४ में हो गया .दामोदर की ४ संताने झिलुबाई ,जगन्नाथ ,गोपीबाई व बलिराम है .इनमे से जगन्नाथ गोपीबाई और बलिराम का निधन हो गया .झिलुबाई के भाई जगन्नाथ का विवाह भानुबाई से हुआ था .जगन्नाथ की बाटी सुभांगी है .जिसकी शादी हो चुकी है .झिलुबाई के पिता की मौत के बाद जमीन पर झिलुबाई और उसके परिवार वालो का कब्ज़ा है .६० वर्षो से झिलुबाई के परिवार वाले इस जगह पर खेती कर रहे है .२००७ में भानुबाई की बेटी ने सुभांगी के पति जनक शाह ने गुरुकृपा डेबलपर के मनसुख भाई ,चेतन मनसुख भाई कोठारी ,व चेतन पटेल को लेकर जमीन खरीदने का प्रस्ताव झिलुबाई के समक्ष रखा २७ अप्रैल २००७ को झिलुबाई की गरीबी ,अज्ञानता व अशिक्षा का फ़ायदा उठाकर सादे कागज पर पर उसके अंगूठे का निशान ले लिया .इन सभी ने उपरोक्त जमीन को विवादित करने के लिए आवश्यक सरकारी अनुमति प्राप्त करने के लिए जिमेदारी भी ले ली .झिलुबाई ने अपने भाभी के दामाद जनक शाह पर विश्वास किया .तभी झिलुबाई को को ध्यान में आया की कोरा कागज पर अंगूठा लगवाकर गुरुकृपा के भागेदार मनसुखभाई ,चेतन कोठारी ,चेतन पटेल वत्सला बाई ,भानुबाई कोली सुभांगी जनक शाह ने साजिश के तहत जमीन के झूटे कागज पत्र बनवाकर झिलुबाई का नाम ही निकलवा दिया है .इस तरह इस सौदे के तहत मिलने वाला मुआवजा व भागेदारी भी हड़प ली गई है .झिलू बाई ने इस बारे में मालवणी पुलिस थाने में धोखा  धडी करने की शिकायत दर्ज करवाई .पुलिस ने मामला दर्ज करलिया है और झिलुबाई की भाभिओ वत्सला कोली ,भानुबाई कोली ,भतीजी शुभांगी शाह व दामाद जनक शाह को गिरफ्तार का लिया जबकि बिल्डर मनसुख भाई ,चेतन कोठारी और चेतन पटेल फरार है पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है .

Sunday, November 14, 2010

चैनिश बकरा बना लोगो की आकर्षण का केंद्र ........................पवन ओझा मुंबई


चैनिश बकरा बना लोगो की आकर्षण का केंद्र ........................पवन ओझा मुंबई
मुंबई में आज जहा पर चैनिश कंपनियो की सुई ,चैनिश भेल ,चैनिश मोबाइल फ़ोन ,चैनिश मशीन भारत देश में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है वही पर बकरी ईद के तेवहार में भी चाइना देश ने अपनी कमर कस ली है और उसने भारत के बाजार में बकरी ईद को लेकर चैनिश बकरा मार्केट में लौंच किया है .यह बकरे आज भारत के जानवर विक्री मंडी में आकर्षण का केंद्र बने हुए है .गोवंडी के देवनार जानवर विक्री मंडी में चैनिश बकरे सिर चढ़ कर बोल रहे है .आज पुरे बाजार में उनका ही बोल बाला है .मुंबई के देवनार जानवर विक्री मंडी में अभी तक ८० चैनिश बकरे बेचे जाने की जानकारी मिली है और इस बकरे की प्रजाति को चैनीस जिंक के नाम से जाना जताया है ,विक्रेताओ ने बताया की हम इन्हें तिब्बत के बार्डर से लाते है और इनकी प्रजातीय भारत देश में बहुत कम पाई जाती है .और विक्रेता के प्रमुख आशिफ शेख ने बताया की हमने तिब्बत से एक आदमी को खाश कर इन बकरों की देखभाल की लिए लाया है क्यों की मुंबई जैसे शहर के उच्चे तापमान में यह प्रजातीय जीवित नहीं रह पति .ऊँचे तापमान के चलते उनका दम घुटने लगता है .और इसके लिए उन्हें समय समय पर दवाई पिलाई जाती है .मिली जानकारी के अनुसार बकरी ईद के दौरान प्रति सप्ताह अरबो रुपये के बकरे बेचे जा चुके है .और जिसमे अधिकतर चैनिश बकरों का समावेश है .देवनार जानवर विक्री मंडी में भारत के हर राज्य के बकरे बेचने के लिए लाये गए हुए है .कुछ लोग तो बके को मोटा और तंदरुस्त करने के लिए बके को नमक का पानी भी पिलाते है जिसके चलते बकरे का पेट फुल जाता है और वही बकरा लोगो की आकर्षण का केंद्र बन जाता है .चैनिश बकरों की कीमते भी बहुत कम है इसी लिए बाजार में इनकी मांग जादा है .वो दिन दूर नहीं की चाइना के नाम पर इंसान भी इस भारत देश में बिकना सुरु हो जायेगा .

Monday, November 8, 2010

अवैध संबंध के चलते पति ने की पत्नी की हत्या ,पति ने किया आत्मसमर्पण .........................पवन ओझा मुंबई

अवैध संबंध के चलते पति ने की पत्नी की हत्या ,पति ने किया आत्मसमर्पण .........................पवन ओझा मुंबई
मुंबई के देवनार पुलिस थाने अंतर्गत एक दिल देहला देने वाली घटना सामने आई है जहापर पति ने अवैध संबंध के चलते अपनी ही पत्नी का गाला काट कर उसकी हत्या करदी है यह घटना आज शाम को ४.३० बजे के करीब गोवंडी रेलवे स्थानक के सामने वाली गली में हुई .पति का नाम मोहम्मद सलीम अखबर अली शेख -३५ बताया गया है और पत्नी का नाम जुलेखा खातून -२८ बताया गया है .दोनों देवनार के टाटा नगर के अमन होटल के पास रहते है दोनों को २ बच्चे है जिसमे से १ लड़की और एक लड़का है .सलीम की माँ तबस्सुम -५५  ने बताया की सलीम और जुलेखा की शादी १२ साल पहले हुई थी .और दोनों बहुत खुश थे ५ साल पहले ही दोनों पति पत्नी हमसे अलग होकर टाटा नगर में ही एक मकान खरीद कर रह रहे थे .दो साल पहले से जुलेखा  का टाटा नगर कालोनी में रहने वाली एक अफजल -२९  नाम के आदमी से अवैध संबंध चल रहा था .सलीम को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने कई बार जुलेखा  को समझाया भी था लेकिन वह नहीं मानी .सलीम एक ऑटो रिक्शा ड्राईवर है .इसी अवैध संबंध के चलते पिछले साल सलीम ने जुलेखा को अपने गाँव उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर में भेज दिया था लेकिन जुलेखा वह पर भी छुप छुप कर अफजल से फ़ोन पर बात करती थी . २ महीने पहले जुलेखा गाँव से वापस मुंबई आ गई और दोनों में झगड़े भी होते रहे .३ दिन पहले भी दोनों में तलाक हो गया .और जुलेखा ने दोनों बच्चो को सलीम के पास छोड़ कर अपने पिता अब्दुलाही -६५ के पास मुंबई के रे रोड स्थित मुस्तफा बाजार में जा कर रहने लगी .तलाक के बाद जुलेखा सलीम को फ़ोन करके पैसे की मांग करने लगी उसने सलीम को कहा की शादी के दौरान जितना भी पैसा उसके माँ बाप ने खर्च किया है वो सलीम उसे वापस दे .सलीम मानसिक हालत बिगड़ रही थी और उसने आज सुलेखा को बच्चो को देखने के लिए घर पर बुलाया और बाद में उसे गोवंडी रेलवे स्टेशन के सामने वाली गली में लेकर गया और वह पर धारीदार चाकू से उसकी गर्दन काटकर उसकी हत्या करदी . और हत्या करने के बाद उसी चाकू को लेकर देवनार पुलिस थाने में गया और वह पर उसने अपनी पत्नी की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया .देवनार पुलिस थाने ने जुलेखा की लाश को घाटकोपर के राजा वाडी अस्पताल में पी .एम के लिया भेज दिया है .और सलीम पर हत्या का मामला दर्ज करके मामले की तहकीकात कर रही है .देवनार पुलिस थाने के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक तुकाराम भालेराव ने बताया की हमने सलीम को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की अधिक तहकीकात कर रहे है .

Wednesday, November 3, 2010

शेयर बाजार में कंगाल होने के बाद आदमी ने अजमाया धोखाधड़ी करने का रास्ता ..................

शेयर बाजार में कंगाल होने के बाद आदमी ने अजमाया धोखाधड़ी करने का रास्ता .....................पवन ओझा मुंबई
मुंबई के पंतनगर पुलिस थाने ने दो ऐसे आदमियो को गिरफ्तार किया है जिसमे से एक पहले शेयर बाजार में काम करता था लेकिन कंगाली की कगार पर आने के बाद उसने लोगो को धोखाधड़ी करने का रास्ता अजमाया है .मिली जानकारी के अनुसार अपराधी स्वानंद शेठ -३१ और किशोर गाला-२८ नाम के आदमी ने जुने महीने में एम .के .स्टोर के मलिक मयूरेश दत्तात्रय खटावकर -४० को घाटकोपर पूर्व के पंतनगर इलाके में ३ लैपटॉप खरीदने के लिए बुलाया मयूरेश का लैपटॉप बेचने का कारोबार है .इन दोनों ने मयूरेश के पास से डेल कंपनी के ३ लैपटॉप ख़रीदे और इन दोनों ने मयूरेश को १ लाख ४ हजार ३०० रुपये का चेक दिया .बाद में दोनों वह से चले गए .मयूरेश ने जब वो चेक बैंक में जमा किया तो चेक बाउंस हो गया .उस के बाद मयूरेश ने दोनों की खूब तलाश की लेकिन दोनों कही नहीं मिले जिसके बाद मयूरेश ने पंतनगर पुलिस थाने में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया .पंतनगर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक कसार ने मामला दर्ज करने के बाद ही इस मामले की तहकीकात सुरु करदी लेकिन जिस पते पर मयूरेश ने लैपटॉप दिया था वह पता फर्जी निकला उसी दौरान पुलिस के गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली की शेठ और गाला फिर से किसी को धोखा देने के लिए घाटकोपर पूर्व के एम जी.रोड स्थित पूजा होटल में आने वाले है .पुलिस ने उसी अनुसार पंतनगर पुलिस थाने के गुन्हे प्रकटीकरण दल के पुलिस उप निरीक्षक मचिंदर जाधव पुलिस हवालदार महाडिक ,पुलिस नाइक सय्यद ,थोरात पाटिल और जाधव को सादे कपडे में पूजा होटल जाल बिछाकर दोनों की राह ताकने लगे पुलिस ने वह से गाला को गिरफ्तार किया जबकि उसका दूसरा साथी शेठ वह पर नहीं आया था .पुलिस ने गाला को गिरफ्तार कर  लिया  जबकि उसका दूसरा साथी शेठ अभी भी फरार है पुलिस उसे ढूढ़ रही है .तहकीकात के दौरान गाला ने पुलिस को बताया की वह पहले शेयर बाजार में काम करता था लेकिन शेयर बाजार में उसे बहुत नुकशान हुआ जिसके चलते उसका घर लैपटॉप सब चीज उसे गवाना पड़ा और आखिर में मजबूर होकर उसने लोगो के साथ धोखाधड़ी करने का रास्ता अजमाया .उसने अभी तक कई लोगो को लाखो रुपये का चुना लगा चूका है .उसने तहकीकात के दौरान पुलिस को यह भी बताया की वो अक्सर लैपटॉप बेचने वाले व्यापारियो को ही मीठा बोलकर अपने जाल में फास लेता था और लैपटॉप के बदले में वो दुकान दारो को फर्जी चेक देता था जो बैंक में बाउंस हो जाता था .पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है की अब तक उसने किन किन लैपटॉप विक्रताओ को लुटा है .

pawanakela: महिलाओ से छेड़ छाड़ करने वाले को पुलिस ने किया तड़...

pawanakela: महिलाओ से छेड़ छाड़ करने वाले को पुलिस ने किया तड़...: "महिलाओ से छेड़ छाड़ करने वाले को पुलिस ने किया तड़ीपार ...............पवन ओझा मुंबई मुंबई पुलिस के पंतनगर पुलिस थाने ने एक मोहिम के तेहत म..."

महिलाओ से छेड़ छाड़ करने वाले को पुलिस ने किया तड़ीपार ........

महिलाओ से छेड़ छाड़ करने वाले को पुलिस ने किया तड़ीपार ...............पवन ओझा मुंबई
मुंबई पुलिस के पंतनगर पुलिस थाने ने एक मोहिम के तेहत महिलाओ से छेड़ छाड़ करने वाले एक अपराधी को तड़ीपार किया है .अपराधी का नाम प्रकाश विश्वनाथ सिंह -२८ बताया गया है और वह घाटकोपर पूर्व के कामराज नगर के सिद्धि विनायक चाल के रहने वाला हुई .अभी तक पंतनगर पुलिस थाने में उसपर महिलाओ और लडकियो के साथ छेड़ छाड़ करने के ३ मामले दर्ज है .२००५ पांच में इसने जब कामराज नगर में मनपा द्वारा अतिक्रमण चाल रहा था तभी इसने एक महिला के साथ छेड़ छाड़ की थी जिसके चलते पंतनगर पुलिस थाने में उसपर मामला दर्ज किया गया था उसी तरह २००७ में भी एक छेड़ छाड़ के मामले में उसपर मामला दर्ज किया गया था .२०१० में भी उसपर छेड़ छाड़  का मामला  दर्ज किया गया है .जिसके चलते कल उसे मुंबई और मुंबई उपनगर में १ साल तक नहीं दिखाई देने का आदेश देकर उसे तड़ीपार किया गया है .पंतनगर के तड़ीपार अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीधर सावंत ने बताया की पुलिस उपयुक्त संजय सिन्त्रे ने दीवाली तेवहार के चलते कोई अप्रिय घटना ना हो इसके चलते एक मोहिम चलाई है जिसमे जितने भी कुख्यात अपराधी हर एक पुलिस थाने के अंतर्गत है उनपर करवाई करने का आदेश दिया है .और जिसके चलते हमने प्रकाश सिंह पर करवाई की है .उन्होंने यह भी कहा की आने वाले २ दिनों के भीतर और भी अपराधियो को तड़ीपार किया जायेगा ताकि दीवाली में ए कोई गंभीर घटना को अंजाम ना दे सके

Monday, November 1, 2010

समलैंगिक सेक्स के चलते पडोशी ने १० साल के बच्चे की हत्या करके उसे गटर में फेका ........................पवन ओझा मुंबई


समलैंगिक सेक्स  के चलते पडोशी ने १० साल के बच्चे की हत्या करके उसे गटर में फेका ........................पवन ओझा मुंबई
मुंबई के महिम इलाके के आजाद नगर में रहने वाले हरिश्चंद्र प्रभाकर जगताप -१० को उसके ही पडोशी ने समलैंगिक सेक्स करने से मना करने पर उसने उसकी हत्या करके उसे विक्रोली के एक गटर में फेक दिया .मिली जानकारी के अनुसार हरिश्चंद्र महिम के मनपा स्कूल में ४ कक्षा में पढता था .२९ अक्तूबर को वो अपने रहते घर से गायब हो गया था शाम को हरिश्चंद्र के पिता प्रभाकर -३५ ने साहू नगर पुलिस थाने में हरिश्चंद्र के गुम्सुधि की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई .पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तहकीकात करने लगी .साहू नगर पुलिस थाने के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक लता धोंडे ने बताया की हमने इस मामले में हरीश चन्द्र के घर वालो से जब पूछ ताज की तो हमे पता चला की अक्सर वैभव शांताराम मोरे -२५ जो की हरिश्चंद्र का पहले पडोशी था वो अक्सर हरिश्चंद्र से मिलने आया करता था और अब फ़िलहाल वह मुंबई के गिरगांव इलाके में रहता है .वरिष्ट पुलिस निरीक्षक लता धोंडे ने बताया की हमने एक टीम पुलिस निरीक्षक गजानन के साथ गिरगांव भेजा और वह से वैभव को पूछ ताज के लिए साहू नगर पुलिस थाने में लाया पूछ ताज के दौरान उसने हरीश चन्द्र की हत्या करने का गुनाह कबूल की है और साथ ही साथ उसने यह भी बताया की उसने हरीश चन्द्र की हत्या करने के बाद उसकी लाश को विक्रोली पूर्व के एक गटर में फेक दिया है पुलिस ने हरीश चन्द्र की लाश को विक्रोली की गटर से निकल कर पी .एम के लिए लाश को सायन अस्पताल में भेज दिया है . तहकीकात के दौरान वैभव ने बताया की उसने समलैंगिक सेक्स करने के लिए हरिश्चंद्र को उसके घर से बहला फुसला कर अपने घर ले गया और अपने घर पर उसने उसके साथ सेक्स किया बाद में हरीश चन्द्र ने वैभव को कहा की वह यह बात घर जाकर अपने माँ बाप से बता देगा और इसी के डर से वैभव ने हरीश चन्द्र की हत्या करके उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया .साहू नगर पुलिस थाने ने हत्या और अपहरण का मामला दर्ज करके वैभव को गिरफ्तार कर लिया है आज उसे भोइवाड़ा कोर्ट में पेश किया गया जहा पर कोर्ट ने उसे ६ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है .

Thursday, October 21, 2010

इंसान तो इंसान मंदिरों में भी फल फूल रहा है प्रांतवाद का जहर .....

इंसान तो इंसान मंदिरों में भी फल फूल रहा है प्रांतवाद का जहर .................पवन ओझा मुंबई
मुंबई के प्रख्यात सिद्धि विनायक मंदिर ट्रस्ट में पर प्रांतीयता का जहर घुल गया है .इस मंदिर ने अप्रत्याशित रूप से परप्रांतीय जरुरत मंद गरीब को मदत देने से इंकार करने की घटना सामने आई है .जानकारी के मुताबिक उत्तर भारतीय गुलाब विश्वकर्मा का एकलौता पुत्र हृदय रोग से पीड़ित था .उसे बेटे के इलाज के लिए भारी भरकम रकम की जरुरत है .इस खर्च के लिया गुलाब ने सिद्धि विनायक मंदिर ट्रस्ट के पास आवेदन किया .नियम अनुसार डॉक्टर द्वारा बताई गई खर्च की  जानकारी भी आवेदन के साथ संलग्न की गई थी .लेकिन कई दिनों के बाद भी ट्रस्ट के पदाधिकारियो ने कहा की हम केवल मराठी भाषी वो को ही मदत करते है .पर प्रन्तियो की सहायत नहीं करते है .विश्वकर्मा ने कहा की मंदिर में पर प्रन्तियो का भेद भाव नहीं लाना चाहिए और पर प्रन्तियो को इस मंदिर का बहिष्कार करना चाहिए .

मुंबई कर प्रति माह भिखारिओ को देते है १५ करोड़ रुपये ..........

मुंबई कर प्रति माह भिखारिओ को देते है १५ करोड़ रुपये ....................पवन ओझा मुंबई
शहर में १० हजार भिखारी है लेकिन इनके खिलाफ पुलिस कोई करवाई नहीं कर पति है .दीवाली ,गणेश उत्सव ,की दिनों में भिखारिओ से लोगो की परेशानी बढ़ जाती है .कारण की हर एक नाके ,रस्ते, शापिंग मालो के पास भिखारी बढ़ जाते है .एक पुलिस अधिकारी की माने तो अगर किसी भिखारी को एक रूपया मिलता है तो उसमे का एक हिस्सा उसका बास लेता है .इस तरह एक अनुमान के अनुसार भिखारिओ के प्रति माह मुंबई कर १५ करोड़ रुपये चुकाते है .शहर १० हजार भिखारी है और ए रोजाना ५०० रुपये कमाते है .एक पुलिस अधिकारी के अनुसार २००९ में बने भिखारी यो के लिए बने दस्ते को निष्क्रिय कर दिया गया था .और इसी कारण के चलते भिखारिओ की संख्या में वृधि हो रही है .भिखारिओ के खिलाफ इस दस्ते में १० पुलिस अधिकारी और कर्मचारी थे .भिखारिओ को पकड़ कर कुर्ला न्यायालय में लेजाया जाता था और वहा से उन्हें पुनवर्सन केंद्र में भेज दिया जाता था .कहा तो यह भी जाता है की मलवानी में आफताब ,सलीम और अहमद नामक ऐसे लोग है जो जो भिखारिओ को भीख मांगने का तरीका शिखते है .और कई भिखारी इन्हें अपना गुरु समझकर तरीका सीखते है .इसी तरह धारावी के एक स्कुल में भीख मांगने की शिक्षा दी जाती है .इन भिखारिओ को गर्मी और बरसात के दिनों में धीरज रखकर रस्ते पर खड़ा रहने की सिख दी जाती है .जरुरत पढने पर रस्ते पर सोने की इनकी सबसे बड़ी योजना होती है .भिखारिओ की अवाक् का २५ % आमदनी उन्हें मिलती है जबकि ७५ % उनके बास को मिलती है .तेव्हारो में इनकी आमदनी बढ़ जाती है और भिखारी पैसा चुरा ना ले इसलिए इनके बास इनके अंडर वेयर तक तलाशते है .जबकि पाकेट मरने में पकडे जाते है तो इन्हें चेहरे पर ब्लेड मारकर घायल करने के लिए कहा जाता है ताकि पुलिस इन्हें ना पकडे .

Thursday, October 14, 2010

फिल्म की दीवानगी ने ले ली  एक की  जान ..................पवन ओझा मुंबई





 मुंबई के गोवंडी इलाके में एक २२ साल के युवक की फिल्म की दीवानगी की वजह से रात के वक्त ट्रेन के चपेट में आ कर जान चली गई   .

नवी मुंबई के मेडिसिन कंपनी में काम करने वाले निलेश मुंबई के गोवंडी इलाके में रह था. फिल्मो से इस कदर प्रेरित था की उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा . लेकिन इसमें खास बात यह की इस युवक को आमिरखान का बहुत ही बड़ा फेन था . निलेश जगताप नाम के इस युवक पर आमिरखान की गुलाम नाम की फिल्म का इतना गहरा असर था की वह आमिरखान की तरह स्टंट करता था . जिस तरीके से आमिर खान अपने हाथ में   लेकर  झंडा  लेकर ट्रेन के आगे दौड़कर जाता था उसी तरीके  से निलेश को भी उसके  दोस्तों  के अनुसार जानलेवा स्टंट करने का शौकीन था .निलेश के घरवाले इस सदमे को बर्दाश नहीं कर पा रहे है उसके दोस्त भी काफी शोक में दुबे हुए है, बार बार होते एक्सिडेंट की वजह से रलवे पुलिस भी काफी हैरान है . फिलहाल पुलिस स्टंट की बात को नजर अंदाज कर रही है लेकिन इस हादसे से हर कोई वाकिफ है .उन्होंने इस बात को लेकर लोगो को यह आव्हान किया है की रलवे पटरी पर चलाना जानलेवा साबित हो सकता है और उसी वजह से रलवे के साथ कोई भी खिलवार न करने की चेतावनी भी दी है .फिल्मो से प्रेरित होकर जिस तरीके से युवक अपनी जान को जोखिम में डाल रहे है , एइसा लगता है की फिल्मो के स्टंट देखकर उन्हें आम इन्सान दोहराना एक तरह से खुदखुसी करने के बराबर है, इस युवक मौत से बाकि युवक क्या सबक  लेते है यह देखने वाली बात होगी ..

Wednesday, October 6, 2010

बिग बास के ऑफिस में नारा लगाने वाले ६ मनसे और प्रदर्शन करने वाले २४ शिव सेना कार्यकर्ताओ को पुलिस ने गिरफ्तार किया ......

बिग बास के ऑफिस में नारा लगाने वाले ६ मनसे और प्रदर्शन करने वाले २४ शिव सेना कार्यकर्ताओ  को पुलिस ने गिरफ्तार किया ..............पवन ओझा मुंबई
मुंबई पुलिस के अँधेरी पुलिस थाने ने कालर टीवी चैनल के ऑफिस में नारेबाजी करने के मामले में आज ६ मनसे कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार किया है .६ मनसे कार्यकर्ताओ ने पाकिस्तानी कलाकार जो बिग बास ४ में भाग लेने आये थे उनके खिलाफ नारेबाजी की थी .बता दे की इसे पहले भी कल शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने बिग बास नहीं चलने देने की बात कही थी और कल लोनावाला के बिग बास के ऑफिस के सामने शिव सेना द्वारा प्रदर्शन भी किया गया था .उनका विरोध था की पाकिस्तानी कलाकारों के साथ साथ आतंकवादी अजमल कसाब के वकील रहे अब्बास काझमी को को भी इस करिक्रम से निकल बाहर किया जाये नहीं तो हम ए शो नहीं चलने देगे .कल प्रदर्शन के दौरान लोनावाला से पुलिस ने २४ शिव सैनिको को गिरफ्तार किया जिसकी अगुवाई मचिन्द्र खराडे शिव सेना नेता कर रहे थे यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक प्रताप दिघव्कर ने दी उन्होंने यह भी कहा की हम कोई भी अनुचित घटना नहीं होने देगे .

Saturday, October 2, 2010

बंदोबस्त के तनाव के चलते प्रतिदिन ४-५ पुलिस कर्मी हस्पताल में हो रहे है भर्ती ..........

बंदोबस्त के तनाव के चलते  प्रतिदिन ४-५ पुलिस कर्मी हस्पताल में हो रहे है भर्ती ......................पवन ओझा मुंबई
अयोध्या मुदा हो या फिर रमजान का महिना हो गणेश उत्सव हो या फिर गोविंदा प्रतिदिन ४से ५ पुलिस कर्मी अपनी बिमारिओ और तनाव के चलते अस्पताल में भर्ती हो रही है ,इसे पहले भी करीब २५०० पोलके कर्मी डेंगू और मलेरिया के चपेट में आये. और बाद में उन्हें   मुंबई के  सरकारी और पुलिस अस्पताल में भर्ती थे इसके बाद फ़िलहाल मुंबई में  चिकन गुनिया नाम की बीमारी के चपेट में मुंबई वासी पड़े है .अधिकतर मुंबई के पुलिस कर्मी तनाव के माहोल में काम कर रहे और आराम करने के लिए छुट्टी भी नहीं मिल पारही रही है .जिसके चलते उनका हल बेहाल है और ६  पुलिस कर्मिओ की अधिक तबियत ख़राब होने के चलते उन्हें मुंबई के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है ,भर्ती कराये गए अधिकतर पुलिस कर्मिओ को मधुमेह जैसी भिमरियो की शिकायत है और कुछ पुलिस कर्मिओ को रक्त चाप और मलेरिया जैसी बिमारिओ की शिकायत बताई गई है .ह्रदय रोग के चलते कल एक पुलिस उपनिरीक्षक भास्कर रामचंद्र मोरे-५३ की बंदोबस्त के दौरान मौत हो गयी है ,जबकि येल्लो गेट पुलिस ठाणे के मंगेश राणे, एन एम जोशी मार्ग पुलिस ठाणे के जीतेन्द्र तन्देल , पार्क साइड पुलिस ठाणे के मधु कोण ,पंतनगर पुलिस ठाणे के तोम्ब्रे और गुरव जैसे पुलिस कर्मी अभी भी अस्पताल में भर्ती है इन सभी की तबियत बंदोबस्त के दौरान ख़राब हुई है .इसे पहले भी ६ महीनो के भीतर करीब ५से ६ पुलिस अधिकारिओ और पुलिस कर्मिओ की बीमारी के चलते ओन ड्यूटी मौत हुई है .जो भी पुलिस कर्मी बीमारी के चलते छुट्टी पर गए हुए थे उन्हें राम जन्म भूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर इलाहबाद उच्च न्यायलय की लखनऊ खंड पीट के के आनेवाले फैसले के दौरान बुला लिया गया था .आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ सकती है .

इंजिनियर छात्र ने बनाया बम डीफ्यूज करने वाला रोबोट .............

इंजिनियर छात्र ने बनाया बम डीफ्यूज करने वाला रोबोट .................पवन ओझा मुंबई              .कल्पना और इछाशक्ति हो तो इंसान क्या नही कर सकता | ठाणे में   एक इंजीनिरिंग के छात्र ने बम डीफयूज करने के लिये  मायक्रोलेवल का रोबोट बनाकर यह काम को  सिद्ध कर दिया है | डोम्बिवली के पाटकर विद्यालय  में कंप्यूटर इंजिनियर का शिक्षा ग्रहण करने वाला करण चाफेकर इलेक्ट्रोनिक  इंजीनिरिंग का छात्र है , उसने मात्र ३ हजार रूपये खर्च कर अपनी लगन से  रोबोटिक्स बनाया है  | इलेक्ट्रोनिक  इंजीनिरिंग के अंतिम वर्ष का प्रोजेक्ट उसने दुसरे वर्ष में पूरा किया है यह रोबोट यु एस ब़ी पर चलता है पॉवर के लिये उसे कम्पूटर  से जोड़ा गया है | कोड बदलने से कम्पुटर बंद करने पर भी वह चलता है इसके लिये ए आर डि यु रिवालुशंरी बोर्ड का उपयोग किया है | इसके निर्माण के लिये माउन्ट बोल्ड सरवर  मोटर का उपयोग भी किया गया है, जिससे रोबोट उपयोग करते समय हर बार उसे मोटर कंट्रोल नही करना पड़ता है , सीधा  दिशा बताना पड़ता  है | लेकिन यह मेथड कठिन होने के बावजूद करण चाफेकर ने असान तरीके से रोबोट तैयार  किया है | ओपन सोर्स का उपयोग करने से परिकल्पना आसन होने की बात करण ने कही है | उसने कहा है , की मैंने इस तकनीकी ज्ञान की जानकारी खुली रखी है जिससे लोगो के पास पहुचने से अन्य विध्यार्धी इस में नए नए शोध करने की कोशिश करे और इस रोबोटिक्स का इस्तमाल बम डीफयूज  करने  के लिये हो सकता है | क्यू की विदोशो में रोबोटिक्स का उपयोग बोम्ब डिफुज के लिये बड़े पैमाने किया जाता है | करण ने कहा की  १६ घंटे की मेहनत करने के बाद  आज इस  मुकाम पर पहुंचा हु |  नए शोध की लगन  के चलते रोबोट बनाने में सफलता मिली है | अब इस तकनीकी ज्ञान को दुसरो तक पहुँचाने के लिये मै तैयार हु, ऐसा करण का कहना है  और करण के पिता भी करण के इस कारनामे से खुश है, और करण को  आगे भी मदत करने की हिम्मत  दी है |

रेगिंग पर अंकूश लगाने के लिए मुंबई के अधिकतर कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे

पवन ओझा
मुंबई, मुंबई के अधिकतर कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिससे रैगिंग पर अंकूश लगाया जा सके. यह बात इस संवाददाता चर्चा के दौरान राम निरंजन झुनझुनवाला कॉलेज की प्राचार्या उषा मुकुनदन ने कही हैं.
उन्होंने बताया कि मुंबई के सभी कॉलेजों को मुंबई विद्यापीठ की ओर से एक सर्कूलर भेजा गया है. जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि मुंबई के सभी कॉलेजों में होनेवाली रैगिंग को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए और हर एक कॉलेज में इस रेगिंग को रोकने के लिए एक समिति का गठन किया जाए. इसके बाद सभी कॉलेजों ने रैगिंग को रोकने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं.
श्रीमती मुकुनदन ने बताया कि हमने अपने कॉलेज में 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए है. जिसमें कॉलेज की हर एक मंजिला पर लायब्रेरी, कंप्यूटर लैब, आईटी लैब में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और इसी के साथ-साथ कंप्यूटर लैब में हमने इंटरनेट जामर भी लगाया है. ताकि कोई भी छात्र कोई गलत साईट न देख सके. उसी प्रकार कॉलेज में एेंटी रैगिंग स्कॉड व एंटी रैगिंग कमिटी का भी गठन किया गया है. प्राचार्या उषा मुकंनदन ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के चलते कॉलेजों में पहले चोरियां भी होती थी. लेकिन अभी उस पर रोकथाम लगी है. हमने एक लाख रुपए खर्च करके 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. रैगिंग को रोकने के लिए हमने बिल्डिंग की हर एक मंजिले पर एक-एक पियून को तैनात किया है. हर क्लास में एक क्लास टीचर इंचार्ज रखा है और इसके बाद भी यदि कोई छात्र रैगिंग करता हुआ पकड़ा गया तो हम उसका एडमिशन र  करने का निर्णय लिया है और हमने सीसीटीवी कैमरे का लिंक इंटरनेट से जोड़ रखआ है ताकि घर में बैठकर भी हम कॉलेज के परिसर में नजर रख सके.हमने अपने ट्रस्ट से कॉलेज के मेन गेट पर भी कैमरा लगाने का प्रस्ताव रखा है ताकि कॉलेज के बाहर भी कॉलेज के छात्र क्या कर रहे हैं. उसका पता लग सके.

हसन मेहँदी हमला मामला , २ पुलिस कर्मी निलंबित ...............

हसन मेहँदी हमला मामला , २ पुलिस कर्मी निलंबित .....................पवन ओझा मुंबई
हालही में २५ सितम्बर को अर्थर रोड जेल में अबू सलेम के नजदीकी गुर्गे मोहम्मद मेहँदी हसन  पर हमला किया गया था यह हमला तब हुआ जब वो अस्पताल में उपचार हेतु जा रहा था . इसे २ महीने पहले ही अर्थर रोड जेल में अबू सलेम पर मुस्तफा डोसा द्वारा हमला किया गया था .मेहँदी हसन पर १९९५ में बिल्डर प्रदीप जैन की हत्या करने का आरोप है .पांडव पुत्र गँग के दो लोगो द्वारा हसन मेहँदी पर हमला किया किया गया था हमले के बाद हसन मेहँदी के आँख और हाथो पर छोटे आई थी जिसके बाद उसे मुंबई के जे जे अस्पताल में भर्ती किया गया था .एन .एम जोशी मार्ग पुलिस थाने ने पांडव पुत्र गँग के दो लोगो पर मारामारी का केस दर्ज किया था .इस मामले के बाद मेहँदी हसन को अर्थर रोड जेल से तलोजा की जेल में शिफ्ट किया गया .इसके बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी राजनेतिक पार्टियो के आमदार द्वारा अर्थर रोड जेल में सुरक्षा को लेकर विधान सभा में सवाल भी उठाया गया था .और मत्रिमंडल के एक दस्ते ने जेल का मोईना भी किया था कल .और गृहमंत्री आर .आर .पाटिल द्वारा इस मामले पर जाच भी बिठाई गई थी जिस जाच में जेल के सुरक्षा कर्मिओ की लापरवाही की बात सामने आई और जिसके चलते हसन मेहँदी हमले के मामले में दो पुलिस कर्मिओ को निलंबित गृहमंत्री आर .आर .पाटिल द्वारा किया गया है जिसमे देवानंद सार्वदे और नामदेव चरासकर को गृह मंत्रालय ने निलंबित किया है उनपर ड्यूटी के समय लापरवाही का आरोप लगाया गया है .

Friday, October 1, 2010

श्राद्ध करने के बाद मरा हुआ पति हुआ प्रकट , ढोंगी बाबा की पिटाई .......................पवन ओझा मुंबई

श्राद्ध करने के बाद मरा हुआ पति हुआ प्रकट , ढोंगी बाबा की पिटाई .......................पवन ओझा मुंबई
लगातार ४ महीने से लापता हुए पति को खोजने के बाद परेशान पत्नी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी पर जब उसके पति को खोजने में पुलिस भी नाकाम हुई तो आख़िरकार पत्नी ने झाड़ - फूंक करने वाले एक भक्त बाबा की शरण ली .भक्त बाबा ने सब कुछ सुनते ही कहा की तू तो पागल है आरे तेरा पति तो कब का मार चूका है .वह वापस कहा से आएगा अब तो उसकी मुक्ति के लिए तुझे श्राद्ध करना पड़ेगा .महिला ने आँख मूंदकर भगत बाबा की बताओ को मान लिया और २४ सितम्बर को अपने माथे पर लगे कुमकुम को पोछते हुए हिन्दू धर्म की रीती यो के अनुसार पुरे विधि विधान से अपने पति का श्राद्ध कर्म पूरा किया .पर श्राद्ध कर्म पूरा करने के दो दिन बाद ही मनो चमत्कार ही हो गया हो .भगत बाबा के के दावे को झुट्लाते हुए महिला का पति सही सलामत घर आगया .महिला को जितनी ख़ुशी उसके पति के घर आने की हुई उसे कई गुना गुस्सा उस ढोंगी बाबा पर आया .मिली जानकारी के अनुसार यह घटना थाने जिले के मुरबाड तालुके के साखेर धार गाँव की है .इस गाँव का निवासी अनंता महादु पवार कल्याण में नाका मजदुर का काम करता है .वहा उसे चौकीदारी की नौकरी मिल गई और उसे कही और जाकर नौकरी करनी पड़ गई . इस नौकरी के चलते छुट्टी ना मिलने से   ना तो वो अपने घर में किसी को बता पाया नहीं संपर्क कर पाया . और उधर गाँव में उसकी पत्नी बुरी तरह से परेशान हो गई और भगत बाबा की बातो में आकर उसने उसका श्राद्ध भी करवा डाला .चार महीने के बाद छुटी लेकर जब वो अपने गाँव पंहुचा तो गाँव के लोग उसे जिन्दा देखकर हैरान हो गए और उसका हालचाल पूछने लगे .अनंता जब अपने घर में गया तो उसने देखा की उसकी पत्नी के मांग में सिंदूर नहीं है और उसके तीनो लड़के ने मुंडन करवा लिया है और उसकी तस्वीर पर फूलो की माला लटकी हुई थी .यह सब देखकर वो खुद परेशान हो गया .अपने पति को अपने सामने देखकर पत्नी खूब रोई और उसने अपने मांग में सिंदूर भरा .थोड़ी ही देर बाद गाँव वालो को ढोंगी  भगत बाबा रमेश मांगले की याद आई .वे मोर्बड़ शहर  गए और ढोंगी बाबा को गाँव में लेकर आये और गाँव में उसकी जमकर पिटाई की

Wednesday, September 29, 2010

station master aur grp ki laparvahi se admi ki maut

स्टेशन मास्टर और रेलवे जी.आर .पी .की लापरवाही से हुई आदमी की मौत .........................पवन ओझा मुंबई
मुंबई के रेलवे स्टेशन कई बार दुर्घटनाये  होती  है जिसके लिए आदमी खुद जिमेदार होता है .लेकिन रेलवे का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे रेलवे की लापरवाही के चलते आदमी की जान गई है .यह घटना मुंबई के नहुर और मुलुंड रेलवे स्टेशन के बीच की है .भरत आर . मेहता -५२ साल का आदमी सायन रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर मुलुंड स्थित अपने घर जा रहा था .तभी नहुर और मुलुंड स्टेशन के बीच वो ट्रेन से निचे गीर गया और निचे नाला था उसके सिर और हाथ में चोटे आई थी कोई भी अधिकारी उसकी मदत के लिए नहीं आया तभी रेलवे यात्रिओ ने ट्रेन को रोक दिया और बाद में स्टेशन मास्टर और रेलवे जी .आर .पी .की मदत से ऊपर निकाला गया .स्टेशन मास्टर ने अस्पताल लेजाने के बजाय भरत को फस्ट ऐड देकर उसे ऑटो रिक्शा में बिठा का रिक्शा वाले को उसे घर पर छोड़ देने के लिए कह दिया .लेकिन आधे रस्ते में ही भरत की मौत हो गयी यह जानकर डर के मरे रिक्शा वाले ने भरत को रस्ते के किनारे लाकर उतार दिया और चलता बना .स्थानिक लोगो ने जब भरत को मारा हुआ देखा तो उन्होंने स्थानिक पुलिस थाने में इस बात की जानकारी दी .बाद में भरत की बॉडी को मुलुंड के अगरवाल अस्पताल में लेजाया गया जहा पर डॉक्टर ने ब्रेन हेमरेज के चलते उसकी मौत होने की पुष्ठी की .भरत मुलुंड पश्चिम के देवी दयाल रोड के येहा पर रहता था और ए .पी .एम .सी .बाजार में वो दलाल का काम करता था . उसके छोटे  भाई दिलीप के अनुसार अगर उसे सही समय पर अस्पताल में लेजाया जाता तो उसकी मौत नहीं होती .भरत के करीबी मित्र मधु कोटिएन ने बताया की स्टेशन मास्टर डेनिएल और रेलवे जी .आर .पी भरत की मौत के लिए जिमेदार है .जब रेलवे के पास गाड़िया भी उपलब्ध है टीओ उसे अस्पताल क्यों नहीं लेजाया गया और अस्पताल भी नजदीक था .स्टेशन मास्टर डेनिएल और रेलवे जी .आर .पी .के खिलाफ भरत के भाई और उसके मित्र कुर्ला रेलवे स्टेशन पर रिपोर्ट लिखने गए है .

Tuesday, September 28, 2010

ped girne se hui maut par 1 lakh rupaye degi manpa

पेड़ गिरने से हुई मौत पर १ लाख रुपये देगी मनपा .....................पवन ओझा मुंबई
मुंबई मनपा ने कल एक प्रस्ताव पास किया है .जिसमे कहा गया है की अब पेड़ से हुई मौत पर १ लाख रुपये देने की बात कही गई है .मुंबई जैसे इलाको में बरसात के मौसम में सैकड़ो पेड़ गिरते है जिसके चलते कई लोगो को अपनी जान गवानी पढती है .मनपा ने प्रस्ताव में कहा है की पेड़ गिरने से हुई मौत पर १ लाख रुपये मृत के परिजनों को दिए जायेगे जबकि घायल लोगो को ५० हजार रुपये दिए जायेगे .सामान्य घायलों का मुंबई के मनपा अस्पतालों में मुफ्त इलाज किया जायेगा कल मनपा के वृक्ष प्राधिकरण समिति और मनपा आयुक्त की बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया गया है .

big boss 4 me jinat ane ke liye utsuk

बिग बास में आने के लिए झीनत उत्सुक ....................पवन ओझा मुंबई
चोटे परदे पर अभी तक कितने रिएलिटी शो आये लेकिन उसमे से बिग बास ने अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया है .जल्द ही आने वाले बिग बास के चौथे भाग में सहभागी होने के लिए हिंदी सिरिअल और फिल्म जगत के कुछ लोग भले ही इछुक हो लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्रिकेटर सौरभ गांगुली ,अभिनेत्री मंदाकिनी ,झीनत अमान के भी सहभागी होने की बात कही जा रही है .पहले बिग बास का सूत्र संचालन अरशद वरशी .दुसरे भाग का संचालन शिल्पा शेट्टी और तीसरे भाग का सूत्र संचालन अमिताभ बच्चन ने किया था .जब की चौथे भाग का सूत्र संचालन सलमान खान करेगे .इस चौथे भाग में जाने के लिए कई कलाकार उत्सुक है .फ़ोन द्वारा झीनत अमान ,मंदाकिनी और सौरभ गांगुली से संपर्क भी किया गया ऐसा सूत्रों ने बताया और यह भी जानकारी है की उनका स्वागत करने के लिए रखी सावंत ,संभावना सेठ जैसे कलाकार और पहले ३ भागो में सहभागी हुए कलाकार ४ बिग बास में आये कलाकारों का स्वागत करेगे .

Monday, September 27, 2010

नौसेना पेपर लीक मामला, सी .बी .आई ने किया 4 लोगो को गिरफ्तार

मुंबई [ पवन ओझा ] नौसेना पेपर लीक मामले में सी .बी .आई ने 4 लोगो को गिरफ्तार किया था| जिन्होंने प्रश्न पत्र देने के एवज में 138 छात्रों से 15 हजार से 50 हजार रुपये हर एक छात्र से लिए गए थे सी .बी .आई के सयुक्त निर्देशक ऋषिराज सिंह ने आज " तेज़ न्यूज़ " को बताया की अंतरराष्ट्रीय रक्षा नियुक्ति एजेंसी के मालिक रामबीर सिंह रावत के घर पर छापा मारकर 17 लाख रुपये बरामद किये है उसे पेपर लीक करने के मामले में गिरफ्तार किया है |

इसी मामले में सी .बी .आई ने रावत के घर से छात्रों के 50 पासपोर्ट भी बरामद किये है यह सभी पासपोर्ट उन छात्रों के थे जिन्हें नौकरी मिलने वाली थी यह छापेमारी विशाकपत्नाम में हुई है 4 गिरफ्तार अधिकारिओ में से रामबीर और एम .डी. मूर्ती को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है जबकि होशियार सिंह और आर .सी .नाइक इन दोनों प्रशासकीय अधिकारिओ को न्यायालय ने 6 अक्टूबर तक सी .बी.आई .की हिरासत में भेज दिया है
रिक्शा और डम्पर की टक्कर में १ की मौत एक घायल ...............पवन ओझा मुंबई
मुंबई के विक्रोली पार्क साइड इलाके में आज सुबह एक ऑटो रिक्शा और डम्पर की टक्कर में एक लड़के की मौत हो गयी जब की एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गयी .यह घटना विक्रोली के कैलास काम्प्लेक्स के पास हुई .मरने वाले लड़के का नाम मोहम्मद मुस्तफा खुरेशी -२२ बताया गया है जबकि लड़की का नाम सुजाता विनायक धौली -१७ बताया गया है .ए दोनों लोग मुंबई के चंदिवाली इलाके के सुख शांति सोसाइटी सकी विहार के रहने वाले थे .आज  सुबह दोनों ऑटो रिक्सा क्रमांक एम .एच .०३ आर .५९९६ में बैठ कर विक्रोली के अस्मिता कालेज में आ रहे थे तभी कैलास काम्प्लेक्स के पास ऑटो रिक्शा ड्राईवर अपना संतुलन खो बैठा और आगे चाल रहे एक डम्पर में उसने टक्कर मार दी जिसके चलते दोनों लड़का और लड़की गंभीर रूप से घायल हो गए .बाद में उन्हें घाटकोपर के राजा वाडी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा पर लड़के की मौत हो गयी और लड़की के सिर पर गंभीर चोटे आई है .लड़की को बाद में राजा वाडी अस्पताल से विक्रोली के गोदरेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है .ऑटो रिक्शा ड्राईवर यसवंत कारण सिंह को मामूली चोटे आई है .विक्रोली पुलिस थाने मामले की अधिक जाच कर रही है . 

mumbai crime branch files chargesheet against 10 acussed in farid tanasha murder case

फरीद तनाशा हत्या कांड में आज मुंबई क्राइम ब्रांच ने मकोका के तेहत १० अपराधियो के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दायर की  ...................पवन ओझा मुंबई
मुंबई की क्राइम ब्रांच ने आज मुंबई के न्यायालय में मकोका के तेहत फरीद तनाशा हत्या कांड में १० अपराधियो के खिलाफ चार्जशीट दायर की है .फरीद तनाशा जो की अंडर वर्ल्ड डान छोटा राजन का करीबी माना जाता था उसकी इसी साल के जून २ तारीख को उसके घरमे गुश्कर गोली मारकर हत्या करदी गयी थी फरीद तनाशा को ५ गोलिया लगी थी .यह घटना मुंबई के तिलक नगर में हुई थी .मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट इस हत्या कांड की जाच कर रही थी और जाच के दौरान मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र ,उत्तर प्रदेश से सभी अपराधियो को पकड़ा था जिसमे से मुख्य आपराधि मोहम्मद सकीब शाहनवाज आलम खान था जो की अंडर वर्ल्ड डान भरत नेपाली का करीबी बताया  गया  है .पुलिस को जाच में पता चला की भरत नेपाली और विजय शेट्टी ने मिलकर फरीद की हत्या की सुपारी दी थी .इसके बाद पुलिस ने जाफर खान ,मोहम्मद रफ़ीक शेख ,रवी प्रकाश सिंह ,पंकज सिंह ,रंधीर सिंह ,दत्तात्रे  भाकरे ,रविन्द्र वरेकर और विश्वनाथ शेट्टी को गिरफ्तार किया .हलाकि मुंबई पुलिस को गिरफ़्तारी करने के बाद अपराधियो से तहकीकात में जादा समय लगा .यह सभी अपराधी अंडर वर्ल्ड डान भरत नेपाली के साथी बताये गए है .पुलिस ने आज न्यायालय में चार्जशीट दायर करदी है .
मुंबई में चाकू की नोक पर एक त्रित्यापंथी को लुटा गया ..................पवन ओझा मुंबई
मुंबई के पंतनगर पुलिस थाने की हद में एक त्रित्यापंथी को चाकू  का खौफ दिखा उसे घायल करके दो अज्ञात लोगो ने उसके पास से सोने की चैन ,ब्रेसलेट और हीरे की अंगूठी लुट कर फरार हो गए .यह घटना कल शाम ५ बजे पंतनगर मनपा स्कूल नंबर ३ ,मनपा हेल्थ केर सेंटर के पीछे हुई .त्रित्यापंथी का नाम अविनाश राम गेही -३२ और वो मुंबई के चेम्बूर इलाके का रहने वाला है .अपने दोस्त विशाल के साथ वो खड़ा था तभी २ अज्ञात लोग मोटर साइकिल पर आये और चाकू का खौफ दिखाकर उसे लुट लिया और बाद में उसे उसे मारा भी जिसके चलते उसके हाथो में चोटे आई है और उसका एक दात भी टूट गया है .२७ ग्राम की सोने को लुटा गया है जिसकी कीमत ५८ हजार रुपये आकी गई है .पंतनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जाच पंतनगर पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक रिकामे कर रहे है .

baap se badla lene ke liye bana mujrim

बाप का बदला लेने के लिए बना मुजरिम ................पवन ओझा मुंबई ---  ठाणे के मीरा रोड में दो दीन पहले  दलाल छेड़ा के ऊपर फायरिंग  कर फरार आरोपी को पुलिस ने धर  दबोचा  पूछताछ  के दौरान जो मामला सामने आया उसे सुन कर पुलिस  भी हैरान है | दरअसल ५ साल  पहले रोहित  छेड़ा ने इस आरोपी अमित सिन्हा के पिता को सोसायटी  में गाली-गलौच कर बेइज्जती  की थी,  जिसका बदला लेने के लिए उसने ५ साल इंतजार किया और इसी दौरान उसने डी के राव गैंग से मिलकर उसने इस काम को अंजाम दिया | इसके लिए अमित डी के राव गैंग में सामिल होके बाकायदा हथियार चलाना सिखा | उसका इरादा किसी लूटपाट या डकैती की नहीं बल्कि अपने बाप के बेइज्जती का बदला लेना था | यह बात सायद डीके राव को भी पता नहीं रही होगी | शनिवार को मीरा रोड स्थित पूनम नगर सोसायटी में जब रोहित छेड़ा जब घर लौट रहे थे तभी अमित सिन्हा ने फील्डिंग लगा कर छेड़ा पर दो राउंड फायरिंग कर फरार हो गया | सुरुआत में पुलिस को लगा की यह हफ्ता वशूली का मामला हो सकता है, लेकिन जब छेड़ा से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला की ५ साल पहले सिन्हा परिवार से झगडा हुई थी और उसने मार डालने की धमकी दी थी | बस इसी आधार पर ठाणे ग्रामीण पुलिस ने अमित सिन्हा को नालासोपारा से हिरासत में लिया और पूरा मामला साफ़ हो गया | गिरफ्तार आरोपी अमित सिन्हा अपराधिक गतिबिधि से ही जुडा हुआ है जिसके ऊपर मुंबई के अन्ताप हिल, तलोजा और नवी मुंबई तथा ठाणे में हफ्ता वशुली, मारपीट जैसे संगीन जुर्म सामिल है | मुंबई के आर्थर रोड जेल में दो साल गुजारते हुए उसकी मुलाकात डीके राव से हुई | और वहीँ से वह उसके गैंग में सामिल हो गया |

Saturday, September 25, 2010

pawanakela: bauddh bhikchu ki hatya

pawanakela: bauddh bhikchu ki hatya: "मुंबई के गोवंडी में बौद्ध भिख्छु की हत्या .......................पवन ओझा मुंबई मुंबई के गोवंडी इलाके के सन्देश बौद्ध विहार परिसर में एस .आ..."

bauddh bhikchu ki hatya

मुंबई के गोवंडी में बौद्ध भिख्छु की हत्या .......................पवन ओझा मुंबई
मुंबई के गोवंडी इलाके के सन्देश बौद्ध विहार परिसर में एस .आर .ए प्रकल्प का  विरोध करने वाले भंते भदंत संघराज नाम के बौद्ध भिख्छु की हत्या का दी गयी है .और इसी के चलते उच्च न्यायालय ने ४ हफ्ते के भीतर जाच कर मुंबई सी .आई .डी .से जवाब माँगा है .भंते भदंत संघराज -७५ की लाश ६ जनवरी २००८ को बौद्ध विहार के छत पर मिली थी .स्थानिक पुलिस थाने ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर मामले को शांत कर दिया था. लेकिन शरीर पर जख्म मिलने के चलते स्थानिक लोगो ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी .और जाच सी .आई .डी .को सौप दी गयी थी .इस याचिका की सुनवाई के दौरान सी .आई .डी. ने उच्च न्यायालय को बताया की जाच अंतिम चरण पर है . उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अजय खानविलकर और न्यायाधीश यू .डी .साल्वी ने सी .आई .डी .को ४ हफ्ते के भीतर जवाब देने का आदेश दिया है .

mira road estate agent par fayring

मीरा रोड में इस्टेट एजेंट पर फायरिंग .............पवन ओझा मुंबई
मीरा रोड में इस्टेट एजेंट का काम करने वाले रोहित छेड़ा नाम के आदमी पर अज्ञात लोगो ने फायरिंग की .छेड़ा के पीट पर गोली लगी है और उन्हें मीरा रोड के तुंगा अस्पताल में भर्ती किया गया है .गोल्डेन नेस्टेंजिक दीपक अस्पताल परिसर के जय पूनम नगर बिल्डिंग में रोहित रहते है और ३ साल से इस्टेट एजेंट का काम करता था .सुबह जा वो अपने घर के बाहर जा रहे थे तभी दो अज्ञात लोग मोटर साइकिल पर आये और उसमे से १ ने छेड़ा पर फायरिंग की जिसके चलते गोली उनके पीट पर लगी और वो निचे गीर पड़े .पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के चलते उनपर ए फायरिंग हुई है हम मामले की तहकीकात कर रहे है

in thane 800 police men have been ordered to vacant home within 15 days

थाने इलाके में रहने वाले ८०० पुलिस कर्मिओ को घर खाली करने का आदेश ..................पवन ओझा मुंबई
मुंबई के थाने जिले के वर्तक नगर में रहने वाले ८०० पुलिस कर्मिओ के परिवार वालो १५ दिन के अन्दर घर खाली करने का आदेश पुलिस आयुक्त ने दिया है .सभी घर धोखा दायक बताये गए है .यह पुलिस कालोनी ३७ साल पहले बनाई गई थी और आज उसकी हालत ख़राब है .थाने बांधकाम विभाग ने एक पत्र के माध्यम से थाने पुलिस  पुलिस आयुक्त को इस बारे में जानकारी दी है . पत्र में लिखा गया है की मरम्मत करके भी इन इमारतों का उपयोग नहीं किया जा सकता है और इलारत कभी भी गीर सकती है .इसके बाद थाने के पुलिस आयुक्त द्वारा इन घरो में रहने वाले सभी पुलिस कर्मिओ के नोटिस देकर १५ दिनों के अन्दर घर खाली करने का आदेश दिया गया है और साथ में नए घरो के लिए अप्लिकेसन लिखकर देने के लिए कहा गया है .लेकिन पुलिस कर्मिओ के परिवार के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है क्योकि अधिकतर पुलिस कर्मिओ के लड़के थाने में पढाई करते है और नए घर उल्हासनगर .भिवंडी जैसे लम्बे इलाको में बने हुए है .

farji cheque banakar bank ko lakho ka chuna lagane vale giraftar

 फर्जी चेक बनाकर बैंक से  पैसा ऐठने वाले गिरफ्तार .......................पवन ओझा मुंबई
मुंबई पुलिस के पंतनगर पुलिस थाने ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो गुजरात से चेक बनाने वाले पेपर को चुराकर फर्जी बैंक में खाता खोल कार बड़ी बड़ी कंपनियो को अभी तक लाखो का चुना लगा चुके है .पंतनगर पुलिस थाने में २५ अगस्त को प्रकाश सराफ  एक्सिस बैंक के मैनेजर ने शिकायत दर्ज करवाई की उनकी बैंक के  यौबेरल सालुसन नाम की कंपनी का खाता है और उनके बैंक से ४ लाख ५० हजार रुपये फर्जी चेक नंबर ०८१२९३  डालकर पैसे निकलने के लिए डाले थे और बाद में वो पैसा एक्सिस बैंक नई दिल्ली के एस .टी क्रिएटिव एंड शेप्स के खाते में जमा की .और उस खाते से बाद में पैसे निकल लिए गया ऐसी शिकायत पंतनगर पुलिस थाने में दर्ज करवाई . पंतनगर पुलिस थाने को  तहकीकात के दौरान पता चला की 
दिल्ली के एक्सिस बैंक में ४लख ५० हजार रूपया में से २ लाख ३० हजार रुपये नवी मुंबई के खार घर के एक्सिस बैंक में लक्ष्मी इंटर प्राईज नाम के फर्जी बैंक खाते में जमा हुई है पुलिस ने नई मुंबई से लक्ष्मी इंटर प्राईज के मालिक दिनकर अशोक जाधव को गिरफ्तार किया और तहकीकात के दौरान बताया की उसने आन्ध्रा बैंक में राहुल रामदास पावर के नाम से फर्जी खाता खोल कार आर .टी .जी .एस के माध्यम से जमा कराइ है जिसमे एक्सिस बैंक ने पैसा ट्रान्सफर करने के लिए ६ हजार रुपये काटे थे .दिनकर जादव ने पंतनगर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक केसव कसार को बताया की उसके २ साथी नई मुंबई के आन्ध्रा बैंक में पैसा निकलने के लिए आने वाले है और पुलिस ने वहा पर जाल बिछाकर गुड्डू दुबे के नाम के लड़के को गिरफ्तार किया .इसके बाद पुलिस ने गुड्डू  से मिली जानकारी की मदत से साजिद अली और ताहिर और खुरेशी को गिरफ्तार किया है .ए दोनों बैंक में फर्जी खाता खोलने का काम करते थे .पुलिस ने बाद में इनकी मदत से कमलेश दोह्व्दे जो की नाग्पर में रहता है और हरीश वक्सौरे जिसके पास से पुलिस ने एक कम्पुटर परमद किया है जिसका इस्तमाल फर्जी चेक बनाने में लाया जाता था .पुलिस ने संतोष शिंदे नाम के लड़के को गिरफ्तार किया है जो की फर्जी चेक पर साईन करने का काम करता था .हरीश वक्सौरे गुजरात की कंपनी से चेक पेपर और उसमे इस्तमाल होने वाली स्याही की चोरी करता था .पंतनगर पुलिस ने अभी तक इनके पास से ४लख ४५ हजार रुपये में से ३ लाख ३० हजार रुपये बरामद किये है और इन लोगो ने २लख ३० हजार रुपये आन्ध्रा बैंक .१ लाख रुपये कोटक महिंद्रा बैंक घाटकोपर शाखा में जमा किया है उसे भी बरामद किया है १लख २५ हजार रुपये की इन चोरो ने खरीदी की है .पंतनगर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक केसव कसार ने बतया की अभी तक इन चोरो के मुंबई के एक्सिस बैंक ,एच डी .एफ.सी .बैंक .एस.बी .आई . ,सी .टी .बैंक ,यू .बी .आई .बैंक ,आई .डी .बी .आई . बैंक ,बैंक आफ बरोडा ,आन्ध्रा बैंक ,बैंक आफ इंडिया , यूको बैंक ,देना बैंक ,सेन्ट्रल बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक ,केनेरा बैंक और अलाहाबाद बैंक में तकरीबन १९ फर्जी खाते बैंक में है और अलग अलग नाम से ए फर्जी खाते खोले गए है .पुलिस के अनुसार यह लोग मुंबई  ,नवी मुंबई .डोम्बीवली , कन्देवली ,दादर ,बांद्रा जैसे इलाको में बड़े पैमाने पर सक्रिय है .येही लोग उत्तर प्रदेश ,बिहार  ,सूरत, गुजरात, फलौदी , राजेस्थान ,में फर्जी बैंक का कारोबार करने वाले लोगो को मुंबई में फर्जी खाता खुलवाकर देने का काम करते है .

jail me maramari hasan mehndi is not addmitted in j.j. hospital

अबुसलेम टोली में काम करने वाले मेहँदी हसन पर अर्थर रोड की जेल में पांडव पुत्र नाम के गँग के २  लोगो ने हमला किया . ...............पवन ओझा मुंबई
अबू सलेम टोली के लिए काम करने वाले मेहँदी हसन पर आज सुबह अर्थर रोड के जेल में हमला किया गया .इस हमले में मेहँदी हसन  घायल हो गया.अबू सलेम के गाड़ी पर मेहँदी हसन ड्राईवर के रूप में काम करता  था .और फ़िलहाल वो एक बिल्डर से वसूली के मामले में   अर्थर रोड की जेल में सजा काट रहा है . मेहँदी हसन पर पांडव पुत्र नाम के गँग के २ लोगो ने हमला किया .  मेहँदी हसन के आँख  और चेहरे पर गंभीर चोटे आई है .   जिन लोगो ने हमला किया है उनके नाम अभी पता नहीं चाल पाए है .  इसे पहले २४ जुलाई को  अबू सलेम पर अर्थर रोड की जेल में मुस्तफा डोसा नाम के गुंडे ने हमला किया था .इसी साल में अर्थर रोड जेल में यह दूसरी घटना हुई है जिसके चलते अर्थर रोड जेल सुरक्षा  कई सवालों के घेरे में है . हसन को बिल्डर प्रदीप जैन की हत्या के मामले में २००५ में गिरफ्तार किया गया था . पुलिस ने पांडव गँग के २ लोगो के ऊपर मारामारी करने का मामला दर्ज किया है . एक पुलिस अधिकारी ने बताया की उसपर किसी शास्त्र से नहीं मारा गया है बल्कि  हाथो से मारा गया है .

Friday, September 24, 2010

mahila ke sath avaidh sambandh rakhne vale ki hatya kar jamin me gad diya gaya

महिला के साथ अवैध संबंध के चलते एक आदमी की हत्या कर जमीन में गाड दिया गया ....................पवन ओझा मुंबई
मुंबई के गोरेगांव इलाके के आरे कालोनी में रहने वाले प्रताप सावंत-४५  नाम के आदमी की हत्या करके उसे जमीन में गाड देने का मामले सामने आया है .यह घटना आरे कालोनी के फिल्टर पाडा  इलाके की है .६ महीने पहले ही प्रताप आरे कालोनी में रहने आया था इसे पहले वो मुंबई के चारकोप इलाके में रहता था .प्रताप सदी सुधा था लेकिन कुछ महीने पहले ही उसने  अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था .फिल्टर पाडा में रहने आये प्रताप का वही पर रहने वाली रेहाना -३६  नाम की महिला के साथ अवैध संबंध था .रेहाना के घर में उसके दो लड़के है जिसमे से एक का नाम सलीम -१९  और दुसरे का नाम जावेद -२१  बताया गया है .जब उनको इस अवैध संबंध का पता चला तो दोनों ने प्रताप को जान से मरने का मन बना लिया और अपने दुसरे दोस्तों के साथ मिलकर २२ सितम्बर को प्रताप की हत्या करदी और बाद में सुबह के समय पर उसे आरे कालोनी में जमीन के अन्दर दफना दिया .पुलिस को जब इस बात का पता चला तो पुलिस ने घटना की जगह पर पहुचकर प्रताप की लाश को गढे से निकलकर अस्पताल में पी .एम . के लिए भेज दिया है .आरे पुलिस थाने ने अपहरण कार हत्या का मामला दर्ज कार लिया है खबर लिखे जाने तक पुलिस ने रेहाना के लड़के जावेद को गिरफ्तार करलिया था और बाकी के फरार बताये गए है . प्रताप का आइसक्रीम का बिजनेस था .

२००८ से गाड़ी के साथ गायब आदमी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है ................. पवन ओझा मुंबई

मुंबई के बोरीवली पश्चिम से गायब वी .रामाराजू का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है यह भी पता नहीं चाल पाया है की वो जीवित है भी की नहीं .यह घटना ३ मई २००८ की है वी .रामाराजू का अपहरण उनके बोरीवली पश्चिम स्थित बाबा मरयिन नाम के कम्पनी जिसके रामाराजू  डिरेक्टर थे वहा से हुआ था .इसके बाद बोरीवली पुलिस थाने में उनकी पत्नी ज्योति द्वारा गुम्सुधि की रिपोर्ट दर्ज कराइ गई थी और बाद में अपहरण का केस भी बोरीवली पुलिस थाने में दर्ज किया गया था .३ महीने के भीतर पुलिस द्वारा कुछ भी पता ना चलने के बाद वी .रामाराजू की पत्नी ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की जिसमे उसके पति का कुछ भी पता ना चलने का जिक्र किया गया था .वी .रामाराजू के वकील राहुल तिवारी ने बताया की इसी महीने की ९ सितम्बर को उच्च न्यायालय ने अपना जजमेंट सुनते हुए वी .रामराजू का केस स्टेट सी .आई .डी को जाच करने का आदेश दिया है और अगले महीने के ११ अक्तूबर को इस मामले में जवाब माँगा है .