Tuesday, May 10, 2011

चेक पर फर्जी नाम और सिग्नेचर से पैसा निकालने की कोशिश नाकाम एक महिला गिरफ्तार उसका प्रेमी फरार


मुंबई ,
घाटकोपर पूर्व पंतनगर स्थित आई सी आई सी आई बैंक से फर्जी नाम से ५० हजार रुँपये निकाल रहे हंसराज पडछ -७३ वर्षीया व्यक्ति को केसियर की सतकर्ता से पुलिस ने हिरासत में ले लिया .जांच पड़ताल के बाद समरीन खान नामक महिला को गिरफ्तार कर लिया .जबकि उसके दुसरे साथी प्रदीप जैन उर्फ़ माजिद को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में छिपे होने की जानकारी मिली है .
मिली जानकारी के अनुसार ६ मै को सुबह १० बजे दौरान हंसर्ज पडछ  अपनी बहु के साथ घाटकोपर पूर्व आई सी आई सी आई बैंक में पैसे निकालने के लिए गए तो नाम और सिग्नेचर मैच नहीं हुआ शक के आधार पर केसियर ने इस बात की जानकारी बैंक मैनेजर भावना शुक्ला को दी ,मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्ला ने फ़ौरन पुलिस को इतलः किया .मौके पर पहुचकर पुलिस ने पडछ और उसकी बहु को हिरासत में लेकर पूछताज सुरु की को उसके पास ५० हजार के ४ चेक मिले .जो की मोहम्मद सुलेमान आर खान के नाम पर था जबकि उसपर सही प्रदीप जैन के नाम की थी जबकि दूसरा चेक बाम्बे मार्केंटाइल बैंक का था जिसपर समरीन सलीम खान का नाम लिखा था .पुलिस को पडछ ने बताया की समरीन खान नामक महिला ने उधार के रूप में दो लाख रुपये लिए थे जिसके बदले में ५० -५० हजार रुपये के चार चेक दिये थे .पुलिस ने समरीन का मोबाइल ट्रेस करके  घाटकोपर पूर्व सम्राट होटल के पास से गिरफ्तार करलिया .मामले की जाच कर रहे सहायक पुलिस निरीशक के एम कसार ने बताया की समरीन ने म्हाडा के फ्लैट का भुक्तान करने के एवज में पडछ से २ लाख रुपये उधार लिए थे जिसको चुकता करने एवज में अपने प्रेमी माजिद उर्फ़ प्रदीप जैन ने चेक दिया था .समरीन और पडछ की पहचान कुछ वर्षो पहले हुई थी जब समरीन के पति का अस्पताल में इलाज चल रहा था .कसार के मुताबिक पडछ ट्रस्ट में काम करता था जहा पर पति के इलाज के लिए समरीन  मदत मांगने गयी थी पुलिस को समरीन खान  के मोबाइल से पता चला की उसका दूसरा साथी आजमगढ़ में है पुलिस ने उसपर भी मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने अजाम गढ़ जाने वाली है .

No comments:

Post a Comment