Thursday, October 21, 2010

इंसान तो इंसान मंदिरों में भी फल फूल रहा है प्रांतवाद का जहर .....

इंसान तो इंसान मंदिरों में भी फल फूल रहा है प्रांतवाद का जहर .................पवन ओझा मुंबई
मुंबई के प्रख्यात सिद्धि विनायक मंदिर ट्रस्ट में पर प्रांतीयता का जहर घुल गया है .इस मंदिर ने अप्रत्याशित रूप से परप्रांतीय जरुरत मंद गरीब को मदत देने से इंकार करने की घटना सामने आई है .जानकारी के मुताबिक उत्तर भारतीय गुलाब विश्वकर्मा का एकलौता पुत्र हृदय रोग से पीड़ित था .उसे बेटे के इलाज के लिए भारी भरकम रकम की जरुरत है .इस खर्च के लिया गुलाब ने सिद्धि विनायक मंदिर ट्रस्ट के पास आवेदन किया .नियम अनुसार डॉक्टर द्वारा बताई गई खर्च की  जानकारी भी आवेदन के साथ संलग्न की गई थी .लेकिन कई दिनों के बाद भी ट्रस्ट के पदाधिकारियो ने कहा की हम केवल मराठी भाषी वो को ही मदत करते है .पर प्रन्तियो की सहायत नहीं करते है .विश्वकर्मा ने कहा की मंदिर में पर प्रन्तियो का भेद भाव नहीं लाना चाहिए और पर प्रन्तियो को इस मंदिर का बहिष्कार करना चाहिए .

No comments:

Post a Comment