Wednesday, September 29, 2010

station master aur grp ki laparvahi se admi ki maut

स्टेशन मास्टर और रेलवे जी.आर .पी .की लापरवाही से हुई आदमी की मौत .........................पवन ओझा मुंबई
मुंबई के रेलवे स्टेशन कई बार दुर्घटनाये  होती  है जिसके लिए आदमी खुद जिमेदार होता है .लेकिन रेलवे का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे रेलवे की लापरवाही के चलते आदमी की जान गई है .यह घटना मुंबई के नहुर और मुलुंड रेलवे स्टेशन के बीच की है .भरत आर . मेहता -५२ साल का आदमी सायन रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर मुलुंड स्थित अपने घर जा रहा था .तभी नहुर और मुलुंड स्टेशन के बीच वो ट्रेन से निचे गीर गया और निचे नाला था उसके सिर और हाथ में चोटे आई थी कोई भी अधिकारी उसकी मदत के लिए नहीं आया तभी रेलवे यात्रिओ ने ट्रेन को रोक दिया और बाद में स्टेशन मास्टर और रेलवे जी .आर .पी .की मदत से ऊपर निकाला गया .स्टेशन मास्टर ने अस्पताल लेजाने के बजाय भरत को फस्ट ऐड देकर उसे ऑटो रिक्शा में बिठा का रिक्शा वाले को उसे घर पर छोड़ देने के लिए कह दिया .लेकिन आधे रस्ते में ही भरत की मौत हो गयी यह जानकर डर के मरे रिक्शा वाले ने भरत को रस्ते के किनारे लाकर उतार दिया और चलता बना .स्थानिक लोगो ने जब भरत को मारा हुआ देखा तो उन्होंने स्थानिक पुलिस थाने में इस बात की जानकारी दी .बाद में भरत की बॉडी को मुलुंड के अगरवाल अस्पताल में लेजाया गया जहा पर डॉक्टर ने ब्रेन हेमरेज के चलते उसकी मौत होने की पुष्ठी की .भरत मुलुंड पश्चिम के देवी दयाल रोड के येहा पर रहता था और ए .पी .एम .सी .बाजार में वो दलाल का काम करता था . उसके छोटे  भाई दिलीप के अनुसार अगर उसे सही समय पर अस्पताल में लेजाया जाता तो उसकी मौत नहीं होती .भरत के करीबी मित्र मधु कोटिएन ने बताया की स्टेशन मास्टर डेनिएल और रेलवे जी .आर .पी भरत की मौत के लिए जिमेदार है .जब रेलवे के पास गाड़िया भी उपलब्ध है टीओ उसे अस्पताल क्यों नहीं लेजाया गया और अस्पताल भी नजदीक था .स्टेशन मास्टर डेनिएल और रेलवे जी .आर .पी .के खिलाफ भरत के भाई और उसके मित्र कुर्ला रेलवे स्टेशन पर रिपोर्ट लिखने गए है .

No comments:

Post a Comment