Saturday, September 25, 2010

in thane 800 police men have been ordered to vacant home within 15 days

थाने इलाके में रहने वाले ८०० पुलिस कर्मिओ को घर खाली करने का आदेश ..................पवन ओझा मुंबई
मुंबई के थाने जिले के वर्तक नगर में रहने वाले ८०० पुलिस कर्मिओ के परिवार वालो १५ दिन के अन्दर घर खाली करने का आदेश पुलिस आयुक्त ने दिया है .सभी घर धोखा दायक बताये गए है .यह पुलिस कालोनी ३७ साल पहले बनाई गई थी और आज उसकी हालत ख़राब है .थाने बांधकाम विभाग ने एक पत्र के माध्यम से थाने पुलिस  पुलिस आयुक्त को इस बारे में जानकारी दी है . पत्र में लिखा गया है की मरम्मत करके भी इन इमारतों का उपयोग नहीं किया जा सकता है और इलारत कभी भी गीर सकती है .इसके बाद थाने के पुलिस आयुक्त द्वारा इन घरो में रहने वाले सभी पुलिस कर्मिओ के नोटिस देकर १५ दिनों के अन्दर घर खाली करने का आदेश दिया गया है और साथ में नए घरो के लिए अप्लिकेसन लिखकर देने के लिए कहा गया है .लेकिन पुलिस कर्मिओ के परिवार के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है क्योकि अधिकतर पुलिस कर्मिओ के लड़के थाने में पढाई करते है और नए घर उल्हासनगर .भिवंडी जैसे लम्बे इलाको में बने हुए है .

No comments:

Post a Comment