Saturday, September 25, 2010

farji cheque banakar bank ko lakho ka chuna lagane vale giraftar

 फर्जी चेक बनाकर बैंक से  पैसा ऐठने वाले गिरफ्तार .......................पवन ओझा मुंबई
मुंबई पुलिस के पंतनगर पुलिस थाने ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो गुजरात से चेक बनाने वाले पेपर को चुराकर फर्जी बैंक में खाता खोल कार बड़ी बड़ी कंपनियो को अभी तक लाखो का चुना लगा चुके है .पंतनगर पुलिस थाने में २५ अगस्त को प्रकाश सराफ  एक्सिस बैंक के मैनेजर ने शिकायत दर्ज करवाई की उनकी बैंक के  यौबेरल सालुसन नाम की कंपनी का खाता है और उनके बैंक से ४ लाख ५० हजार रुपये फर्जी चेक नंबर ०८१२९३  डालकर पैसे निकलने के लिए डाले थे और बाद में वो पैसा एक्सिस बैंक नई दिल्ली के एस .टी क्रिएटिव एंड शेप्स के खाते में जमा की .और उस खाते से बाद में पैसे निकल लिए गया ऐसी शिकायत पंतनगर पुलिस थाने में दर्ज करवाई . पंतनगर पुलिस थाने को  तहकीकात के दौरान पता चला की 
दिल्ली के एक्सिस बैंक में ४लख ५० हजार रूपया में से २ लाख ३० हजार रुपये नवी मुंबई के खार घर के एक्सिस बैंक में लक्ष्मी इंटर प्राईज नाम के फर्जी बैंक खाते में जमा हुई है पुलिस ने नई मुंबई से लक्ष्मी इंटर प्राईज के मालिक दिनकर अशोक जाधव को गिरफ्तार किया और तहकीकात के दौरान बताया की उसने आन्ध्रा बैंक में राहुल रामदास पावर के नाम से फर्जी खाता खोल कार आर .टी .जी .एस के माध्यम से जमा कराइ है जिसमे एक्सिस बैंक ने पैसा ट्रान्सफर करने के लिए ६ हजार रुपये काटे थे .दिनकर जादव ने पंतनगर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक केसव कसार को बताया की उसके २ साथी नई मुंबई के आन्ध्रा बैंक में पैसा निकलने के लिए आने वाले है और पुलिस ने वहा पर जाल बिछाकर गुड्डू दुबे के नाम के लड़के को गिरफ्तार किया .इसके बाद पुलिस ने गुड्डू  से मिली जानकारी की मदत से साजिद अली और ताहिर और खुरेशी को गिरफ्तार किया है .ए दोनों बैंक में फर्जी खाता खोलने का काम करते थे .पुलिस ने बाद में इनकी मदत से कमलेश दोह्व्दे जो की नाग्पर में रहता है और हरीश वक्सौरे जिसके पास से पुलिस ने एक कम्पुटर परमद किया है जिसका इस्तमाल फर्जी चेक बनाने में लाया जाता था .पुलिस ने संतोष शिंदे नाम के लड़के को गिरफ्तार किया है जो की फर्जी चेक पर साईन करने का काम करता था .हरीश वक्सौरे गुजरात की कंपनी से चेक पेपर और उसमे इस्तमाल होने वाली स्याही की चोरी करता था .पंतनगर पुलिस ने अभी तक इनके पास से ४लख ४५ हजार रुपये में से ३ लाख ३० हजार रुपये बरामद किये है और इन लोगो ने २लख ३० हजार रुपये आन्ध्रा बैंक .१ लाख रुपये कोटक महिंद्रा बैंक घाटकोपर शाखा में जमा किया है उसे भी बरामद किया है १लख २५ हजार रुपये की इन चोरो ने खरीदी की है .पंतनगर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक केसव कसार ने बतया की अभी तक इन चोरो के मुंबई के एक्सिस बैंक ,एच डी .एफ.सी .बैंक .एस.बी .आई . ,सी .टी .बैंक ,यू .बी .आई .बैंक ,आई .डी .बी .आई . बैंक ,बैंक आफ बरोडा ,आन्ध्रा बैंक ,बैंक आफ इंडिया , यूको बैंक ,देना बैंक ,सेन्ट्रल बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक ,केनेरा बैंक और अलाहाबाद बैंक में तकरीबन १९ फर्जी खाते बैंक में है और अलग अलग नाम से ए फर्जी खाते खोले गए है .पुलिस के अनुसार यह लोग मुंबई  ,नवी मुंबई .डोम्बीवली , कन्देवली ,दादर ,बांद्रा जैसे इलाको में बड़े पैमाने पर सक्रिय है .येही लोग उत्तर प्रदेश ,बिहार  ,सूरत, गुजरात, फलौदी , राजेस्थान ,में फर्जी बैंक का कारोबार करने वाले लोगो को मुंबई में फर्जी खाता खुलवाकर देने का काम करते है .

No comments:

Post a Comment