Sunday, November 14, 2010

चैनिश बकरा बना लोगो की आकर्षण का केंद्र ........................पवन ओझा मुंबई


चैनिश बकरा बना लोगो की आकर्षण का केंद्र ........................पवन ओझा मुंबई
मुंबई में आज जहा पर चैनिश कंपनियो की सुई ,चैनिश भेल ,चैनिश मोबाइल फ़ोन ,चैनिश मशीन भारत देश में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है वही पर बकरी ईद के तेवहार में भी चाइना देश ने अपनी कमर कस ली है और उसने भारत के बाजार में बकरी ईद को लेकर चैनिश बकरा मार्केट में लौंच किया है .यह बकरे आज भारत के जानवर विक्री मंडी में आकर्षण का केंद्र बने हुए है .गोवंडी के देवनार जानवर विक्री मंडी में चैनिश बकरे सिर चढ़ कर बोल रहे है .आज पुरे बाजार में उनका ही बोल बाला है .मुंबई के देवनार जानवर विक्री मंडी में अभी तक ८० चैनिश बकरे बेचे जाने की जानकारी मिली है और इस बकरे की प्रजाति को चैनीस जिंक के नाम से जाना जताया है ,विक्रेताओ ने बताया की हम इन्हें तिब्बत के बार्डर से लाते है और इनकी प्रजातीय भारत देश में बहुत कम पाई जाती है .और विक्रेता के प्रमुख आशिफ शेख ने बताया की हमने तिब्बत से एक आदमी को खाश कर इन बकरों की देखभाल की लिए लाया है क्यों की मुंबई जैसे शहर के उच्चे तापमान में यह प्रजातीय जीवित नहीं रह पति .ऊँचे तापमान के चलते उनका दम घुटने लगता है .और इसके लिए उन्हें समय समय पर दवाई पिलाई जाती है .मिली जानकारी के अनुसार बकरी ईद के दौरान प्रति सप्ताह अरबो रुपये के बकरे बेचे जा चुके है .और जिसमे अधिकतर चैनिश बकरों का समावेश है .देवनार जानवर विक्री मंडी में भारत के हर राज्य के बकरे बेचने के लिए लाये गए हुए है .कुछ लोग तो बके को मोटा और तंदरुस्त करने के लिए बके को नमक का पानी भी पिलाते है जिसके चलते बकरे का पेट फुल जाता है और वही बकरा लोगो की आकर्षण का केंद्र बन जाता है .चैनिश बकरों की कीमते भी बहुत कम है इसी लिए बाजार में इनकी मांग जादा है .वो दिन दूर नहीं की चाइना के नाम पर इंसान भी इस भारत देश में बिकना सुरु हो जायेगा .

No comments:

Post a Comment