Wednesday, November 3, 2010

शेयर बाजार में कंगाल होने के बाद आदमी ने अजमाया धोखाधड़ी करने का रास्ता ..................

शेयर बाजार में कंगाल होने के बाद आदमी ने अजमाया धोखाधड़ी करने का रास्ता .....................पवन ओझा मुंबई
मुंबई के पंतनगर पुलिस थाने ने दो ऐसे आदमियो को गिरफ्तार किया है जिसमे से एक पहले शेयर बाजार में काम करता था लेकिन कंगाली की कगार पर आने के बाद उसने लोगो को धोखाधड़ी करने का रास्ता अजमाया है .मिली जानकारी के अनुसार अपराधी स्वानंद शेठ -३१ और किशोर गाला-२८ नाम के आदमी ने जुने महीने में एम .के .स्टोर के मलिक मयूरेश दत्तात्रय खटावकर -४० को घाटकोपर पूर्व के पंतनगर इलाके में ३ लैपटॉप खरीदने के लिए बुलाया मयूरेश का लैपटॉप बेचने का कारोबार है .इन दोनों ने मयूरेश के पास से डेल कंपनी के ३ लैपटॉप ख़रीदे और इन दोनों ने मयूरेश को १ लाख ४ हजार ३०० रुपये का चेक दिया .बाद में दोनों वह से चले गए .मयूरेश ने जब वो चेक बैंक में जमा किया तो चेक बाउंस हो गया .उस के बाद मयूरेश ने दोनों की खूब तलाश की लेकिन दोनों कही नहीं मिले जिसके बाद मयूरेश ने पंतनगर पुलिस थाने में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया .पंतनगर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक कसार ने मामला दर्ज करने के बाद ही इस मामले की तहकीकात सुरु करदी लेकिन जिस पते पर मयूरेश ने लैपटॉप दिया था वह पता फर्जी निकला उसी दौरान पुलिस के गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली की शेठ और गाला फिर से किसी को धोखा देने के लिए घाटकोपर पूर्व के एम जी.रोड स्थित पूजा होटल में आने वाले है .पुलिस ने उसी अनुसार पंतनगर पुलिस थाने के गुन्हे प्रकटीकरण दल के पुलिस उप निरीक्षक मचिंदर जाधव पुलिस हवालदार महाडिक ,पुलिस नाइक सय्यद ,थोरात पाटिल और जाधव को सादे कपडे में पूजा होटल जाल बिछाकर दोनों की राह ताकने लगे पुलिस ने वह से गाला को गिरफ्तार किया जबकि उसका दूसरा साथी शेठ वह पर नहीं आया था .पुलिस ने गाला को गिरफ्तार कर  लिया  जबकि उसका दूसरा साथी शेठ अभी भी फरार है पुलिस उसे ढूढ़ रही है .तहकीकात के दौरान गाला ने पुलिस को बताया की वह पहले शेयर बाजार में काम करता था लेकिन शेयर बाजार में उसे बहुत नुकशान हुआ जिसके चलते उसका घर लैपटॉप सब चीज उसे गवाना पड़ा और आखिर में मजबूर होकर उसने लोगो के साथ धोखाधड़ी करने का रास्ता अजमाया .उसने अभी तक कई लोगो को लाखो रुपये का चुना लगा चूका है .उसने तहकीकात के दौरान पुलिस को यह भी बताया की वो अक्सर लैपटॉप बेचने वाले व्यापारियो को ही मीठा बोलकर अपने जाल में फास लेता था और लैपटॉप के बदले में वो दुकान दारो को फर्जी चेक देता था जो बैंक में बाउंस हो जाता था .पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है की अब तक उसने किन किन लैपटॉप विक्रताओ को लुटा है .

No comments:

Post a Comment