Saturday, April 23, 2011

मुंबई में सवा लाख मधु मेह के रोगी

मुंबई में सवा लाख मधु मेह के रोगी

पवन ओझा
मुंबई में लाख २० हजार से अधिक मधु मेह के रोगी है .जबकि मुंबई और थाने में ९० फीसदी मधु मेह के रोगीओ की बढ़ने की उम्मीद है .यह जानकारी इंडियन काउन्सिल आफ मेडिकल रिसर्च की सहायता से इंडिया बी द्वारा किये गए सर्वे में दी गई है .इस सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र में ४४ लाख मधु मेह के रोगी है .और ६९ लाख नागरिक मधु मेह के रोगी बनने की कगार पर है .सर्वे नमे पता चला है की ६३.३ फीसदी नागरिको के खून में शक्कर की मात्रा अधिक है .इसी कारण उन्हें मधु मेह हो सकता है .पिछले ३ सालो में मधु मेह की संख्या में वृद्धि हुई है .जनवरी से मार्च २०१० के दौरान १०२८ मधु मेह के रोगी हुए थे तो २००९ में इसी अवधि में ७७३ मधु मेह के रोगी हुए थे .

No comments:

Post a Comment