Saturday, April 23, 2011

घाटकोपर बी बी ज्वेलर फायरिंग और लुट मामला ,१ गिरफ्तार ,४ अब भी फरार


घाटकोपर  बी बी ज्वेलर  फायरिंग और लुट मामला ,१ गिरफ्तार ,४ अब भी फरार
गिरफ्तार अपराधी केबल वायर चोर
जंगल में बाटते थे चुराया हुआ माल
अपराधी का चुराया हुआ माल खरीदने वाला सोनार भी पुलिस की हिरासत में

पवन ओझा
मुंबई के घाटकोपर पूर्व स्थित बी बी ज्वेलर में १० मार्च को सुबह ४ बजे के करीब ५ अज्ञात चोरो ने दुकान को तोड़कर वहा से ८ लाख रुपये के सोना और चांदी लूटकर का फरार हो गए थे चोरी की घटना को अंजाम देते समय उनकी झड़प पंतनगर पुलिस थाने के पुलिस कर्मिओ से हुई जिसमे चोरो ने बी बी ज्वेलर के सुरक्षा कर्मी राम भानुदास रावन ,पुलिस कर्मी राजपुरे पर लोहे की राड से हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था साथ ही साथ चोरो ने गायकवाड नाम के पुलिस कर्मी पर गोलिया भी चलाई थी लेकिन गायकवाड को गोली चुकार निकल गयी थी .इस घटना को लेकर मुंबई के सभी टीम इस मामले की जांच में जुटी थी .पंतनगर पुलिस को बी बी ज्वेलर में जो सीसीटीवी फुटेज मिले थे वो भी पूरी तरह साफ नहीं दिखाई दे रहे थे क्यों की वहा पर नाईट विजन कैमरा नहीं लगा था लेकिन पंतनगर पुलिस थाने के दोनों डीटेक्सन स्टाफ ने दिन रात मेहनत करके कैमरे में कैद चोर की चेहरे पर मेहनत करके अपनी सारी टीम को इस मामले की जाच में लगा दिया .सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंतनगर पुलिस थाने के डीटेक्सन स्टाफ और गुंडा स्टाफ ने ट्राम्बे से जाल बिछाकर काशी देवराज मुतियार -२७ को गिरफ्तार किया और तहकीकात के दौरान उसने बी बी ज्वेलर में हुई फायरिंग और चोरी में अपना हाथ होने की बात को कबूल किया .काशी ने इस घटना को अपने ४ दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया था .उसने पुलिस को अपने फरार साथियो के नाम भी बताये जिनके नाम शंकर ,कृष्णा उर्फ़ मोट्या ,राम मूर्ति ,कृष्णा उर्फ़ बाटल्या ,कशी ने पुलिस को बताया की वो अपने साथियो के साथ मानखुर्द रेल्वे स्टेशन पर मिलता था और वही पर पाँचो चोरी करने का प्लान बनाते थे और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देकर मानखुर्द के जंगलो में चोरी किये हुए माल का पाँचो में बटवारा करते थे . इन पाँच चोरो में से कृष्णा उर्फ़ बाटल्या गाड़ी चुराने का चोरी की हुई गाड़ी चलाने का काम करता था .और चोरी  की हुई गाड़ी से पाँचो चोरी की घटना को अंजाम देते थे .पंतनगर पुलिस ने काशी के पास से  २ किलो ४ ग्राम की चांदी बरामद की है जिसकी कीमत १ लाख १७ हजार बताई गयी है .पुलिस ने उस सोनार को भी गिरफ्तार किया है जिसके पास काशी ने चांदी बेचीं थी गिरफ्तार सोनार की दुकान का नाम लक्ष्मी ज्वेलर बताया गया है और सोनार का नाम कुंदन प्रकाश कनैयालाल जैन बताया गया है. जोन सात के पुलिस उप आयुक्त संजय सिन्त्रे ने बताया की काशी के चारो साथी फरार है और काशी के अनुसार सभी फरार अपराधी तमिल नाडू भाग गए है .काशी केबल वायर चुराने का काम करता था .उसके ऊपर पहेला मामला बोरीवली पुलिस थाने में दर्ज है साथ ही साथ पुरे मुंबई में उस पर १० से १२ मामले दर्ज है जिसमे सेंधमारी, चोरी और सोने की चैन खीचने के मामले दर्ज है .काशी की गिरफ़्तारी के बाद पंतनगर पुलिस थाने के ४ मामले उजागर हुए है .इस घटना को उजागर करने में पंतनगर पुलिस थाने डीटेक्सन स्टाफ मचिंदर जाधव ,हवलदार मुन्ना महाडिक ,इब्राहीम सैय्यद ,पाटिल ,थोरात ,जाधव  और  गुंडा स्टाफ के हवलदार झंझुरने ,बालदार ,पवार , दिलीप ताटे ,का बड़ा हाथ है.

No comments:

Post a Comment