Tuesday, January 4, 2011

मॉडल बनने की चाहत ने कमसिन हसीना को बना दिया चोर , वकालत की पढाई कर रही थी हसीना ,दर्जनों बड़े घराने के लोगो को अपने हुस्न का जलवा दिखाकर लुटा

मॉडल बनने की चाहत ने कमसिन हसीना को बना दिया चोर ,
  वकालत की पढाई कर रही थी हसीना ,दर्जनों बड़े घराने के लोगो को अपने हुस्न का जलवा दिखाकर लुटा

पवन ओझा
मुंबई के जोगेश्वरी पूर्व के मेघ वाडी पुलिस ने एक ऐसी हसीना को पकड़ा है जो अक्सर बड़े घराने के लडको से रस्ते पर खाड़ी गाड़ी में लिफ्ट मांगती थी .और बाद में उसने दोस्ती करके एक दिन होटल या लाज में लेजाकर अपने हुस्न का प्रदर्शन करके उसनके शरीर के सभी सोने के जेवरात और पैसे लेकर फरार हो जाती थी .अभी तक इस हसीना ने दर्जनों अमीर घराने के लडको को ठगने की बात तहकीकात के दौरान सामने आई है .हसीना का नाम शेन कुमारी उर्फ़ पूजा उर्फ़ पिया उर्फ़ जुली -२६ बताया गया है .शेन मूल रूप से नेपाल के डारजिलिंग की रहने वाली है और यह पर शेन नई मुंबई के नेरुल इलाके में रहती है और शेन नेरुल के एक कालेज से वकालत की पढाई कर रही है .लेकिन शेन को बचपन से ही मोडलिंग करने का शौख था और इसी चाहत के चलते वह मुंबई में आई थी .शेन के पास रेम पर उतरने के लिए पैसे नहीं थे और इसी के चलते शेन ने बड़े घरोनो के अमीर लडको को लुटने लगी .अपनी हुस्न का जलवा दिखाकर शेन रस्ते पर खाड़ी होकर अमीर घरानों के लडको की गाडियो में लिफ्ट मांगती थी और लिफ्ट मिलने के बाद वह उन लडको से दोस्ती करती थी साथ ही साथ शेन एक दुसरे का मोबाइल नंबर शैर करती थी .और एक वह दिन उन उसी लड़के को किसी होटल या लाज में बुलाती थी और अपने हुस्न के जलवे से वह उन्हें मदहोश कर देती थी बाद में जब वह लड़का बाथ रूम में फ्रेश होने के लिए जाता था उसी दौरान शेन उनके पैसे और सोने के जेवरात लेकर फरार हो जाती थी .४ दिन पहले ही ऐसी ही एक घटना को शेन ने जोगेश्वरी पूर्व के एक होटल में अंजाम दिया था .और जिसके बाद में जिस लड़के को शेन ने लुटा था उसने और उसके दोस्तों ने मिलकर इस बात की शिकायत मेघ वाडी पुलिस थाने में दर्ज कराइ थी .जिसके बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके पुलिस ने शेन को नेरुल से गिरफ्तार कर लिया .मेघ वाडी पुलिस थाने के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक शिवाजी कोलेकर ने बताया की हम ने शेन कुमारी नाम की लड़की को गिरफ्तार किया है और उसे हमने न्यायालय में हाजिर किया जहा पर न्यायालय ने शेन को १२ जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है .इसी दौरान हम शेन से यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे है की अभी तक ऐसे कितने लोगो को शेन ने ठगा है .