Thursday, December 23, 2010


२६ /११ हमले में शहीद हुए लोगो के घर में पानी नहीं ,बिल्डिंग से चौकीदार गायब
            मछरओं के बीच रह रहे है १८ सहीद जवानो  के परिवार वाले

पवन ओझा
मुंबई के २६ /११ हमले में अतंकवादियो से लड़ते हुए कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारियो ने अपने प्राणों को बलिदान कर दिया था .उसी हमले में सहीद १८ जवानो के परिवार वालो को मुंबई के सायन कोलीवाडा इलाके के प्रतीक्षा नगर में एक शहीद नाम की बिल्डिंग में म्हाडा द्वारा मकान दिया गया था जहा पर १८ परिवार इस बिल्डिंग में रहते है लेकिन आज येहा का माहोल पूरा बदल चुकला है .आज बिडिंग में रहने वाले सहिदो के परिवार वालो की और उनके सामान की सुरक्षा के लिए म्हाडा द्वारा इस बिल्डिंग में एक चौकीदार की नियुक्ति की गयी थी लेकिन ५ महीनो से म्हाडा ने इस बिल्डिंग से चौकीदार हटा दिया है .दूसरी परेशानी यह है की मनपा द्वारा इस बिल्डिंग में पानी ठीक तरह से बिल्डिंग में रहने वाले लोगो को नहीं दिया जा रहा है .और बिल्डिंग की हालत खस्ता हो चुकी है येहा पर साफ सफाई करने वाला मनपा का कोई कर्मचारी नहीं आता है और जहा देखे वहा पर मछर ही मछर नजर आते है .और येहा तक की इस बिल्डिंग में कई बार मकान का ताला तोड़कर चोरिया  भी हो चुकी है . आज सुरक्षा के नाम पर गुंडाराज इस बिल्डिंग के निचे चल रहा है .इस बिल्डिंग के कई लोगो ने कई बार म्हाडा ,मनपा के एफ नार्त वार्ड ,और वडाला टी टी पुलिस थाने में इस बात की शिकायत भी की लेकिन इस बात पर इन अधिकारिओ कुछ भी करवाई नहीं की है .बिल्डिंग में रहने वाले शहीद पुलिस कर्मी  मुकेश भिकाजी जाधव के भाई चन्द्रसेखर जाधव ने बताया की हम ने अपनी परेशानिया कई अधिकारिओ को बताई लेकिन उसका उनपर कुछ भी असर नहीं पड़ा है और जिसके चलते हम स्थानिक आमदार वर्षा गायकवाड के पास गए थे और हमने अपनी परेशानिया उनको सुनाई .और आज सुबह उन्होंने इस बिल्डिंग का दौरा किया और बाद में उन्होंने मनपा के अधिकारी ,म्हाडा के प्रोजेक्ट मैनेजर एस पी नवले और वडाला टी टी पुलिस थाने के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक भोसले को बुलाया और एक हफ्ते के भीतर सभी परेशानियो को खत्म करने के लिए कहा है .साथ ही साथ वर्षा गायकवाड ने यह भी कहा की यदि सहीद बिल्डिंग में रहने वाले लोगो की समस्या का हाल उन्होंने नहीं निकाला तो उनपर कड़ी करवाई की जाएगी

Sunday, December 19, 2010

पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ सम्भोग करते हुए रंगे हाथ पकड़ा ,सिर मुंडवाकर डंडे से पीट पीट कर की पत्नी की हत्या पति ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण ,पुलिस फरार प्रेमी की तलाश में जुटी

पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ सम्भोग करते हुए रंगे हाथ पकड़ा ,सिर  मुंडवाकर डंडे से पीट पीट कर की पत्नी की हत्या
         पति ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण ,पुलिस फरार प्रेमी की तलाश में जुटी

पवन ओझा
मुंबई के घाटकोपर इलाके में दिल दहेला देने वाली घटना सामने आई है .जहा पर एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पति के घर में ही शारीरिक सम्भोग करते हुए रंगे हाथ पकड़ा उसके बाद पति ने पत्नी को बहुत समझाया लेकिन पत्नी जब बाज नहीं आई तो पति ने पहले उसका सिर मुंडवा दिया और बाद में उसके गुप्तांगो में मिरिची का पावडर भरकर उसे डंडे से पीट पीट कर उसकी हत्या करदी .यह घटना मुंबई के घाटकोपर पूर्व के कामराज नगर के कोंकण वैभव चल गली नंबर १ की है ,पति का नाम मोहम्मद सिराज शेख -३० बताया गया है और वह ग्रिल बनाने का काम करता है .जबकि पत्नी का नाम कुम्सुम मोहम्मद सिराज शेख -२६ बताया गया है और उसके ३ बच्चे है जिसमे से १ लड़की है और दो लड़के है .एक लड़का मात्र ६ महीने का दूध पिता बच्चा है .१० साल पहले दोनों की शादी हुई थी और शादी के बाद दोनों मोहम्मद के माँ भाई और बहेन के साथ धारावी में रहते थे .४ साल पहले मोहम्मद के माँ ने मोहम्मद को घाटकोपर के कामराज नगर में एक मकान खरीद कर दिया जिसके बाद दोनों पति पत्नी कामराज नगर में रहने लगे पति हरदिन सुबह काम करने के लिए धारावी में चला जाता था .इसी दौरान मोहम्मद की पत्नी कुम्सुम की मुलाकात एक फेरीवाले से हुई जो अक्सर कुम्सुम के येहा पर नाइटी बेचने आया करता .और इसी मुलाकात के चलते फेरीवाले और कुम्सुम में प्यार हो गया .मोहम्मद के पड़ोशियो ने मोहम्मद को इस बारे में जानकारी डी और एक दिन मोहम्मद अपने काम से जल्दी घर पर आगया और उसने उसकी पत्नी और फेरीवाले को शारीरिक सम्भोग करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया .उसके बाद उसने अपनी पत्नी को बहुत समझाया लेकिन कुम्सुम नहीं मानी और इसी गुस्से के चलते मोहम्मद ने अपनी पत्नी का सिर मुंडवा दिया और बाद में उसके गुप्तांगो में मिर्ची का पावडर भर दिया और उसे डंडे से जमकर पिता जिसके चलते कुम्सुम की मौत होगई .बाद में सुबह मोहम्मद ने इस बारे में अपनी माँ ,भाई और बहन को जानकारी दी .और उसी समय पडोश के लोगो को इस बारे में पता चला .और उन्होंने इस हत्या की जानकारी पंतनगर पुलिस थाने में दी .मोहम्मद खुद पुलिस थाने में जाकर हाजिर हो गया और उसने अपनी पत्नी की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया .पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके मामले की और तहकीकात कर रही है .कुम्सुम के पिता  पाशा   की माने तो उनकी बेटी ऐसा कभी नहीं कर सकती है और इस हत्या के पीछे कुछ दूसरा कारण है ऐसा उन्होंने बताया .एक तरफ कुम्सुम के तीनो बच्चे अनाथ हो गए हयाई और उन्हें अनाथ करने वाला कोई और नहीं उनका पिता ही है .पंतनगर पुलिस थाने की सहायक पुलिस निरीक्षक कसार की माने तो उन्होंने कहा की यदि मोहम्मद ने अपनी पत्नी को किसी और आदमी के साथ सम्भोग करते हुए देखा था तो उसे पकड़ कर पुलिस थाने में लाना चाहिए था या अपनी पत्नी को तलाक दे देना चाहिए था .हम मामले की तहकीकात कर रहे है और कुम्सुम के प्रेमी की तलाश कर रहे है मिली जानकारी के अनुसार कुम्सुम का प्रेमी मुंबई के शिवाजी नगर इलाके का रहने वाला बताया गया है .

६ से अधिक मामलो में फरार अपराधी को पुलिस ने एक देशी कट्टे और १ जिन्दा कारतूस के साथ धर दबोचा ऑटो रिक्शा ड्राईवर बनकर दे रहा अपनी घटनाओ को अंजाम

६ से अधिक मामलो में फरार अपराधी को पुलिस ने एक देशी कट्टे और १ जिन्दा कारतूस के साथ धर दबोचा
            ऑटो रिक्शा ड्राईवर बनकर दे रहा अपनी घटनाओ को अंजाम

पवन ओझा
मुंबई के पंतनगर पुलिस थाने ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो की अभी अटक ६ से भी अधिक मामलों में फरार बताया जाता है .अपराधी का नाम राजा उर्फ़ राजू उमेश सिंह -२८ बताया गया है और वह घाटकोपर पूर्व के नेताजी नगर साईं गल्ली कामराज नगर का रहने वाला है .पंतनगर पुलिस थाने में उसपर फर्जी पुलिस बताकर लोगो को लुटने ,घर में गुश कर मार पीट करने का .सेंधमारी चोरी ,और लोगो को फ़साने जैसे संघिन मामले दर्ज है .२००४ से फरार इस अपराधी को पुलिस ने कई बार पकड़ा भी था लेकिन कोर्ट से जमानत पाकर यह अपराधी फरार हो जाता था .पंतनगर पुलिस थाने के डीटेक्सन स्टाफ के पुलिस उप निरीक्षक रिकामे ,और हवलदार सोपान जगताप को उसने सूत्रों से यह जानकारी मिली की पंतनगर पुलिस थाने के ६ से अधिक मामलो में फरार अपराधी राजा नाम का आदमी घाटकोपर पूर्व के कामराज नगर नेताजी नगर में एक रिक्शा ड्राईवर बनकर रह रहा है इसके बाद डीटेक्सन स्टाफ ने जाल बिछाकर राजा को गिरफ्तार किया और जब उसके घर को तलाशा तो राजा के घर से एक काले प्लास्टिक के बैग में एक देशी कट्टा और एक जिन्दा करतुश पुलिस को मिला .देशी कट्टा को जब पुलिस ने गौर से देखा तो देशी कट्टा ६ राउंड का था .पुलिस ने राजा पर आर्म्स एक्ट के तेहत मामला दर्ज करलिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है .पंतनगर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक रिकामे ने बताया की हमे हमारे सूत्रों से जानकारी मिली थी की राजा नाम का आदमी जो की कई मामलों में फरार है वह एक रिक्शा ड्राईवर बनकर कामराज नगर में रह रहा है .

२८ बच्चो का बाप बना अपराधी , जिसपर १९ मामले दर्ज और २ मामलों में फरार ने किया न्यायालय में आत्म समर्पण

२८ बच्चो का बाप बना अपराधी  , जिसपर १९ मामले दर्ज और २ मामलों में फरार ने किया न्यायालय में आत्म  समर्पण
           

पवन ओझा
 मुंबई के शिवाजी नगर ,गोवंडी के बैगन वाडी में रहने वाले अतीक शेख -३८ नाम के पेशेवर अपराधी ने १४ तारीख को कुर्ला के ५२ कोर्ट में अपने आप को न्यायाधीश दिलीप गोम्ब्रे के सामने आत्मसमर्पण करदिया .अतीक पर शिवाजी नगर पुलिस थाने १९ मामले दर्ज है जबकि वो २ संघिन मामलो में फरार था .अतीक पर हफ्ता उगाही ,मारपीट ,जानलेवा हमला करने ,चोरी और सेंधमारी करके के मामले दर्ज है .दो मामलो में फरार अतीक की शिवाजी नगर पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी लेकिन अतीक इंतना शातिर अपराधी है की वह पुलिस के हाथ नहीं लगा .१४ तारिक को दोपहर अतीक ने अपने वकील सगले के साथ मिलकर अपने आप को न्यायालय के न्यायाधीश के सामने आत्मसमर्पण कर दिया उसके बाद शिवाजी नगर पुलिस थाने ने अतीक को गिरफ्तार करलिया और जिन दो मामलो में वह फरार था उस मामले में उससे तहकीकात कर रही है .आत्मसमर्पण करने की पीछे अतीक का क्या मकसद है वह अभी तक नहीं पता चल पाया है .शिवाजी नगर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक वलात्कर ने बताया की हमने अतीक का ताबा न्यायालय से ले लिया है और २ मामलो में फरार अतीक से तहकीकात कर रहे है .

Friday, December 3, 2010

वृद्धा की ११ एकड़ जमीन हड़पने की परिवार वालो ने रची साजिश ,४ गिरफ्तार ,३ बिल्डर फरार

वृद्धा की ११ एकड़ जमीन हड़पने की परिवार वालो ने रची  साजिश ,४ गिरफ्तार ,३ बिल्डर फरार
पवन ओझा
मुंबई के मलाड पश्चिम के मालवणी इलाके में एक ८० वर्षीया वृद्धा महिला की ११ एकड़ जमीन हडपने की साजिश का पर्दा फाश  हुआ है .इस मामले में मालवणी पुलिस थाने ने ४ लोगो को गिरफ्तार किया है .जबकि गुरुकृपा बिल्डर सहित ३ बिल्डर फरार है .झिलुबाई कोली -८० के पीटा दामोदर शिनवार कोली को १९५२ में मालवणी गाँव के सर्वे क्रमांक ४४ ,नगर भू क्रमांक ५०७ पर ११ एकड़ व दो गुंठा जमीन ९९ वर्ष की लीज पर सरकार ने दी थी .दामोदर कोली का निधन १९६४ में हो गया .दामोदर की ४ संताने झिलुबाई ,जगन्नाथ ,गोपीबाई व बलिराम है .इनमे से जगन्नाथ गोपीबाई और बलिराम का निधन हो गया .झिलुबाई के भाई जगन्नाथ का विवाह भानुबाई से हुआ था .जगन्नाथ की बाटी सुभांगी है .जिसकी शादी हो चुकी है .झिलुबाई के पिता की मौत के बाद जमीन पर झिलुबाई और उसके परिवार वालो का कब्ज़ा है .६० वर्षो से झिलुबाई के परिवार वाले इस जगह पर खेती कर रहे है .२००७ में भानुबाई की बेटी ने सुभांगी के पति जनक शाह ने गुरुकृपा डेबलपर के मनसुख भाई ,चेतन मनसुख भाई कोठारी ,व चेतन पटेल को लेकर जमीन खरीदने का प्रस्ताव झिलुबाई के समक्ष रखा २७ अप्रैल २००७ को झिलुबाई की गरीबी ,अज्ञानता व अशिक्षा का फ़ायदा उठाकर सादे कागज पर पर उसके अंगूठे का निशान ले लिया .इन सभी ने उपरोक्त जमीन को विवादित करने के लिए आवश्यक सरकारी अनुमति प्राप्त करने के लिए जिमेदारी भी ले ली .झिलुबाई ने अपने भाभी के दामाद जनक शाह पर विश्वास किया .तभी झिलुबाई को को ध्यान में आया की कोरा कागज पर अंगूठा लगवाकर गुरुकृपा के भागेदार मनसुखभाई ,चेतन कोठारी ,चेतन पटेल वत्सला बाई ,भानुबाई कोली सुभांगी जनक शाह ने साजिश के तहत जमीन के झूटे कागज पत्र बनवाकर झिलुबाई का नाम ही निकलवा दिया है .इस तरह इस सौदे के तहत मिलने वाला मुआवजा व भागेदारी भी हड़प ली गई है .झिलू बाई ने इस बारे में मालवणी पुलिस थाने में धोखा  धडी करने की शिकायत दर्ज करवाई .पुलिस ने मामला दर्ज करलिया है और झिलुबाई की भाभिओ वत्सला कोली ,भानुबाई कोली ,भतीजी शुभांगी शाह व दामाद जनक शाह को गिरफ्तार का लिया जबकि बिल्डर मनसुख भाई ,चेतन कोठारी और चेतन पटेल फरार है पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है .