Wednesday, September 29, 2010

station master aur grp ki laparvahi se admi ki maut

स्टेशन मास्टर और रेलवे जी.आर .पी .की लापरवाही से हुई आदमी की मौत .........................पवन ओझा मुंबई
मुंबई के रेलवे स्टेशन कई बार दुर्घटनाये  होती  है जिसके लिए आदमी खुद जिमेदार होता है .लेकिन रेलवे का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे रेलवे की लापरवाही के चलते आदमी की जान गई है .यह घटना मुंबई के नहुर और मुलुंड रेलवे स्टेशन के बीच की है .भरत आर . मेहता -५२ साल का आदमी सायन रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर मुलुंड स्थित अपने घर जा रहा था .तभी नहुर और मुलुंड स्टेशन के बीच वो ट्रेन से निचे गीर गया और निचे नाला था उसके सिर और हाथ में चोटे आई थी कोई भी अधिकारी उसकी मदत के लिए नहीं आया तभी रेलवे यात्रिओ ने ट्रेन को रोक दिया और बाद में स्टेशन मास्टर और रेलवे जी .आर .पी .की मदत से ऊपर निकाला गया .स्टेशन मास्टर ने अस्पताल लेजाने के बजाय भरत को फस्ट ऐड देकर उसे ऑटो रिक्शा में बिठा का रिक्शा वाले को उसे घर पर छोड़ देने के लिए कह दिया .लेकिन आधे रस्ते में ही भरत की मौत हो गयी यह जानकर डर के मरे रिक्शा वाले ने भरत को रस्ते के किनारे लाकर उतार दिया और चलता बना .स्थानिक लोगो ने जब भरत को मारा हुआ देखा तो उन्होंने स्थानिक पुलिस थाने में इस बात की जानकारी दी .बाद में भरत की बॉडी को मुलुंड के अगरवाल अस्पताल में लेजाया गया जहा पर डॉक्टर ने ब्रेन हेमरेज के चलते उसकी मौत होने की पुष्ठी की .भरत मुलुंड पश्चिम के देवी दयाल रोड के येहा पर रहता था और ए .पी .एम .सी .बाजार में वो दलाल का काम करता था . उसके छोटे  भाई दिलीप के अनुसार अगर उसे सही समय पर अस्पताल में लेजाया जाता तो उसकी मौत नहीं होती .भरत के करीबी मित्र मधु कोटिएन ने बताया की स्टेशन मास्टर डेनिएल और रेलवे जी .आर .पी भरत की मौत के लिए जिमेदार है .जब रेलवे के पास गाड़िया भी उपलब्ध है टीओ उसे अस्पताल क्यों नहीं लेजाया गया और अस्पताल भी नजदीक था .स्टेशन मास्टर डेनिएल और रेलवे जी .आर .पी .के खिलाफ भरत के भाई और उसके मित्र कुर्ला रेलवे स्टेशन पर रिपोर्ट लिखने गए है .

Tuesday, September 28, 2010

ped girne se hui maut par 1 lakh rupaye degi manpa

पेड़ गिरने से हुई मौत पर १ लाख रुपये देगी मनपा .....................पवन ओझा मुंबई
मुंबई मनपा ने कल एक प्रस्ताव पास किया है .जिसमे कहा गया है की अब पेड़ से हुई मौत पर १ लाख रुपये देने की बात कही गई है .मुंबई जैसे इलाको में बरसात के मौसम में सैकड़ो पेड़ गिरते है जिसके चलते कई लोगो को अपनी जान गवानी पढती है .मनपा ने प्रस्ताव में कहा है की पेड़ गिरने से हुई मौत पर १ लाख रुपये मृत के परिजनों को दिए जायेगे जबकि घायल लोगो को ५० हजार रुपये दिए जायेगे .सामान्य घायलों का मुंबई के मनपा अस्पतालों में मुफ्त इलाज किया जायेगा कल मनपा के वृक्ष प्राधिकरण समिति और मनपा आयुक्त की बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया गया है .

big boss 4 me jinat ane ke liye utsuk

बिग बास में आने के लिए झीनत उत्सुक ....................पवन ओझा मुंबई
चोटे परदे पर अभी तक कितने रिएलिटी शो आये लेकिन उसमे से बिग बास ने अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया है .जल्द ही आने वाले बिग बास के चौथे भाग में सहभागी होने के लिए हिंदी सिरिअल और फिल्म जगत के कुछ लोग भले ही इछुक हो लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्रिकेटर सौरभ गांगुली ,अभिनेत्री मंदाकिनी ,झीनत अमान के भी सहभागी होने की बात कही जा रही है .पहले बिग बास का सूत्र संचालन अरशद वरशी .दुसरे भाग का संचालन शिल्पा शेट्टी और तीसरे भाग का सूत्र संचालन अमिताभ बच्चन ने किया था .जब की चौथे भाग का सूत्र संचालन सलमान खान करेगे .इस चौथे भाग में जाने के लिए कई कलाकार उत्सुक है .फ़ोन द्वारा झीनत अमान ,मंदाकिनी और सौरभ गांगुली से संपर्क भी किया गया ऐसा सूत्रों ने बताया और यह भी जानकारी है की उनका स्वागत करने के लिए रखी सावंत ,संभावना सेठ जैसे कलाकार और पहले ३ भागो में सहभागी हुए कलाकार ४ बिग बास में आये कलाकारों का स्वागत करेगे .

Monday, September 27, 2010

नौसेना पेपर लीक मामला, सी .बी .आई ने किया 4 लोगो को गिरफ्तार

मुंबई [ पवन ओझा ] नौसेना पेपर लीक मामले में सी .बी .आई ने 4 लोगो को गिरफ्तार किया था| जिन्होंने प्रश्न पत्र देने के एवज में 138 छात्रों से 15 हजार से 50 हजार रुपये हर एक छात्र से लिए गए थे सी .बी .आई के सयुक्त निर्देशक ऋषिराज सिंह ने आज " तेज़ न्यूज़ " को बताया की अंतरराष्ट्रीय रक्षा नियुक्ति एजेंसी के मालिक रामबीर सिंह रावत के घर पर छापा मारकर 17 लाख रुपये बरामद किये है उसे पेपर लीक करने के मामले में गिरफ्तार किया है |

इसी मामले में सी .बी .आई ने रावत के घर से छात्रों के 50 पासपोर्ट भी बरामद किये है यह सभी पासपोर्ट उन छात्रों के थे जिन्हें नौकरी मिलने वाली थी यह छापेमारी विशाकपत्नाम में हुई है 4 गिरफ्तार अधिकारिओ में से रामबीर और एम .डी. मूर्ती को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है जबकि होशियार सिंह और आर .सी .नाइक इन दोनों प्रशासकीय अधिकारिओ को न्यायालय ने 6 अक्टूबर तक सी .बी.आई .की हिरासत में भेज दिया है
रिक्शा और डम्पर की टक्कर में १ की मौत एक घायल ...............पवन ओझा मुंबई
मुंबई के विक्रोली पार्क साइड इलाके में आज सुबह एक ऑटो रिक्शा और डम्पर की टक्कर में एक लड़के की मौत हो गयी जब की एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गयी .यह घटना विक्रोली के कैलास काम्प्लेक्स के पास हुई .मरने वाले लड़के का नाम मोहम्मद मुस्तफा खुरेशी -२२ बताया गया है जबकि लड़की का नाम सुजाता विनायक धौली -१७ बताया गया है .ए दोनों लोग मुंबई के चंदिवाली इलाके के सुख शांति सोसाइटी सकी विहार के रहने वाले थे .आज  सुबह दोनों ऑटो रिक्सा क्रमांक एम .एच .०३ आर .५९९६ में बैठ कर विक्रोली के अस्मिता कालेज में आ रहे थे तभी कैलास काम्प्लेक्स के पास ऑटो रिक्शा ड्राईवर अपना संतुलन खो बैठा और आगे चाल रहे एक डम्पर में उसने टक्कर मार दी जिसके चलते दोनों लड़का और लड़की गंभीर रूप से घायल हो गए .बाद में उन्हें घाटकोपर के राजा वाडी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा पर लड़के की मौत हो गयी और लड़की के सिर पर गंभीर चोटे आई है .लड़की को बाद में राजा वाडी अस्पताल से विक्रोली के गोदरेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है .ऑटो रिक्शा ड्राईवर यसवंत कारण सिंह को मामूली चोटे आई है .विक्रोली पुलिस थाने मामले की अधिक जाच कर रही है . 

mumbai crime branch files chargesheet against 10 acussed in farid tanasha murder case

फरीद तनाशा हत्या कांड में आज मुंबई क्राइम ब्रांच ने मकोका के तेहत १० अपराधियो के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दायर की  ...................पवन ओझा मुंबई
मुंबई की क्राइम ब्रांच ने आज मुंबई के न्यायालय में मकोका के तेहत फरीद तनाशा हत्या कांड में १० अपराधियो के खिलाफ चार्जशीट दायर की है .फरीद तनाशा जो की अंडर वर्ल्ड डान छोटा राजन का करीबी माना जाता था उसकी इसी साल के जून २ तारीख को उसके घरमे गुश्कर गोली मारकर हत्या करदी गयी थी फरीद तनाशा को ५ गोलिया लगी थी .यह घटना मुंबई के तिलक नगर में हुई थी .मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट इस हत्या कांड की जाच कर रही थी और जाच के दौरान मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र ,उत्तर प्रदेश से सभी अपराधियो को पकड़ा था जिसमे से मुख्य आपराधि मोहम्मद सकीब शाहनवाज आलम खान था जो की अंडर वर्ल्ड डान भरत नेपाली का करीबी बताया  गया  है .पुलिस को जाच में पता चला की भरत नेपाली और विजय शेट्टी ने मिलकर फरीद की हत्या की सुपारी दी थी .इसके बाद पुलिस ने जाफर खान ,मोहम्मद रफ़ीक शेख ,रवी प्रकाश सिंह ,पंकज सिंह ,रंधीर सिंह ,दत्तात्रे  भाकरे ,रविन्द्र वरेकर और विश्वनाथ शेट्टी को गिरफ्तार किया .हलाकि मुंबई पुलिस को गिरफ़्तारी करने के बाद अपराधियो से तहकीकात में जादा समय लगा .यह सभी अपराधी अंडर वर्ल्ड डान भरत नेपाली के साथी बताये गए है .पुलिस ने आज न्यायालय में चार्जशीट दायर करदी है .
मुंबई में चाकू की नोक पर एक त्रित्यापंथी को लुटा गया ..................पवन ओझा मुंबई
मुंबई के पंतनगर पुलिस थाने की हद में एक त्रित्यापंथी को चाकू  का खौफ दिखा उसे घायल करके दो अज्ञात लोगो ने उसके पास से सोने की चैन ,ब्रेसलेट और हीरे की अंगूठी लुट कर फरार हो गए .यह घटना कल शाम ५ बजे पंतनगर मनपा स्कूल नंबर ३ ,मनपा हेल्थ केर सेंटर के पीछे हुई .त्रित्यापंथी का नाम अविनाश राम गेही -३२ और वो मुंबई के चेम्बूर इलाके का रहने वाला है .अपने दोस्त विशाल के साथ वो खड़ा था तभी २ अज्ञात लोग मोटर साइकिल पर आये और चाकू का खौफ दिखाकर उसे लुट लिया और बाद में उसे उसे मारा भी जिसके चलते उसके हाथो में चोटे आई है और उसका एक दात भी टूट गया है .२७ ग्राम की सोने को लुटा गया है जिसकी कीमत ५८ हजार रुपये आकी गई है .पंतनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जाच पंतनगर पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक रिकामे कर रहे है .

baap se badla lene ke liye bana mujrim

बाप का बदला लेने के लिए बना मुजरिम ................पवन ओझा मुंबई ---  ठाणे के मीरा रोड में दो दीन पहले  दलाल छेड़ा के ऊपर फायरिंग  कर फरार आरोपी को पुलिस ने धर  दबोचा  पूछताछ  के दौरान जो मामला सामने आया उसे सुन कर पुलिस  भी हैरान है | दरअसल ५ साल  पहले रोहित  छेड़ा ने इस आरोपी अमित सिन्हा के पिता को सोसायटी  में गाली-गलौच कर बेइज्जती  की थी,  जिसका बदला लेने के लिए उसने ५ साल इंतजार किया और इसी दौरान उसने डी के राव गैंग से मिलकर उसने इस काम को अंजाम दिया | इसके लिए अमित डी के राव गैंग में सामिल होके बाकायदा हथियार चलाना सिखा | उसका इरादा किसी लूटपाट या डकैती की नहीं बल्कि अपने बाप के बेइज्जती का बदला लेना था | यह बात सायद डीके राव को भी पता नहीं रही होगी | शनिवार को मीरा रोड स्थित पूनम नगर सोसायटी में जब रोहित छेड़ा जब घर लौट रहे थे तभी अमित सिन्हा ने फील्डिंग लगा कर छेड़ा पर दो राउंड फायरिंग कर फरार हो गया | सुरुआत में पुलिस को लगा की यह हफ्ता वशूली का मामला हो सकता है, लेकिन जब छेड़ा से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला की ५ साल पहले सिन्हा परिवार से झगडा हुई थी और उसने मार डालने की धमकी दी थी | बस इसी आधार पर ठाणे ग्रामीण पुलिस ने अमित सिन्हा को नालासोपारा से हिरासत में लिया और पूरा मामला साफ़ हो गया | गिरफ्तार आरोपी अमित सिन्हा अपराधिक गतिबिधि से ही जुडा हुआ है जिसके ऊपर मुंबई के अन्ताप हिल, तलोजा और नवी मुंबई तथा ठाणे में हफ्ता वशुली, मारपीट जैसे संगीन जुर्म सामिल है | मुंबई के आर्थर रोड जेल में दो साल गुजारते हुए उसकी मुलाकात डीके राव से हुई | और वहीँ से वह उसके गैंग में सामिल हो गया |

Saturday, September 25, 2010

pawanakela: bauddh bhikchu ki hatya

pawanakela: bauddh bhikchu ki hatya: "मुंबई के गोवंडी में बौद्ध भिख्छु की हत्या .......................पवन ओझा मुंबई मुंबई के गोवंडी इलाके के सन्देश बौद्ध विहार परिसर में एस .आ..."

bauddh bhikchu ki hatya

मुंबई के गोवंडी में बौद्ध भिख्छु की हत्या .......................पवन ओझा मुंबई
मुंबई के गोवंडी इलाके के सन्देश बौद्ध विहार परिसर में एस .आर .ए प्रकल्प का  विरोध करने वाले भंते भदंत संघराज नाम के बौद्ध भिख्छु की हत्या का दी गयी है .और इसी के चलते उच्च न्यायालय ने ४ हफ्ते के भीतर जाच कर मुंबई सी .आई .डी .से जवाब माँगा है .भंते भदंत संघराज -७५ की लाश ६ जनवरी २००८ को बौद्ध विहार के छत पर मिली थी .स्थानिक पुलिस थाने ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर मामले को शांत कर दिया था. लेकिन शरीर पर जख्म मिलने के चलते स्थानिक लोगो ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी .और जाच सी .आई .डी .को सौप दी गयी थी .इस याचिका की सुनवाई के दौरान सी .आई .डी. ने उच्च न्यायालय को बताया की जाच अंतिम चरण पर है . उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अजय खानविलकर और न्यायाधीश यू .डी .साल्वी ने सी .आई .डी .को ४ हफ्ते के भीतर जवाब देने का आदेश दिया है .

mira road estate agent par fayring

मीरा रोड में इस्टेट एजेंट पर फायरिंग .............पवन ओझा मुंबई
मीरा रोड में इस्टेट एजेंट का काम करने वाले रोहित छेड़ा नाम के आदमी पर अज्ञात लोगो ने फायरिंग की .छेड़ा के पीट पर गोली लगी है और उन्हें मीरा रोड के तुंगा अस्पताल में भर्ती किया गया है .गोल्डेन नेस्टेंजिक दीपक अस्पताल परिसर के जय पूनम नगर बिल्डिंग में रोहित रहते है और ३ साल से इस्टेट एजेंट का काम करता था .सुबह जा वो अपने घर के बाहर जा रहे थे तभी दो अज्ञात लोग मोटर साइकिल पर आये और उसमे से १ ने छेड़ा पर फायरिंग की जिसके चलते गोली उनके पीट पर लगी और वो निचे गीर पड़े .पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के चलते उनपर ए फायरिंग हुई है हम मामले की तहकीकात कर रहे है

in thane 800 police men have been ordered to vacant home within 15 days

थाने इलाके में रहने वाले ८०० पुलिस कर्मिओ को घर खाली करने का आदेश ..................पवन ओझा मुंबई
मुंबई के थाने जिले के वर्तक नगर में रहने वाले ८०० पुलिस कर्मिओ के परिवार वालो १५ दिन के अन्दर घर खाली करने का आदेश पुलिस आयुक्त ने दिया है .सभी घर धोखा दायक बताये गए है .यह पुलिस कालोनी ३७ साल पहले बनाई गई थी और आज उसकी हालत ख़राब है .थाने बांधकाम विभाग ने एक पत्र के माध्यम से थाने पुलिस  पुलिस आयुक्त को इस बारे में जानकारी दी है . पत्र में लिखा गया है की मरम्मत करके भी इन इमारतों का उपयोग नहीं किया जा सकता है और इलारत कभी भी गीर सकती है .इसके बाद थाने के पुलिस आयुक्त द्वारा इन घरो में रहने वाले सभी पुलिस कर्मिओ के नोटिस देकर १५ दिनों के अन्दर घर खाली करने का आदेश दिया गया है और साथ में नए घरो के लिए अप्लिकेसन लिखकर देने के लिए कहा गया है .लेकिन पुलिस कर्मिओ के परिवार के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है क्योकि अधिकतर पुलिस कर्मिओ के लड़के थाने में पढाई करते है और नए घर उल्हासनगर .भिवंडी जैसे लम्बे इलाको में बने हुए है .

farji cheque banakar bank ko lakho ka chuna lagane vale giraftar

 फर्जी चेक बनाकर बैंक से  पैसा ऐठने वाले गिरफ्तार .......................पवन ओझा मुंबई
मुंबई पुलिस के पंतनगर पुलिस थाने ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो गुजरात से चेक बनाने वाले पेपर को चुराकर फर्जी बैंक में खाता खोल कार बड़ी बड़ी कंपनियो को अभी तक लाखो का चुना लगा चुके है .पंतनगर पुलिस थाने में २५ अगस्त को प्रकाश सराफ  एक्सिस बैंक के मैनेजर ने शिकायत दर्ज करवाई की उनकी बैंक के  यौबेरल सालुसन नाम की कंपनी का खाता है और उनके बैंक से ४ लाख ५० हजार रुपये फर्जी चेक नंबर ०८१२९३  डालकर पैसे निकलने के लिए डाले थे और बाद में वो पैसा एक्सिस बैंक नई दिल्ली के एस .टी क्रिएटिव एंड शेप्स के खाते में जमा की .और उस खाते से बाद में पैसे निकल लिए गया ऐसी शिकायत पंतनगर पुलिस थाने में दर्ज करवाई . पंतनगर पुलिस थाने को  तहकीकात के दौरान पता चला की 
दिल्ली के एक्सिस बैंक में ४लख ५० हजार रूपया में से २ लाख ३० हजार रुपये नवी मुंबई के खार घर के एक्सिस बैंक में लक्ष्मी इंटर प्राईज नाम के फर्जी बैंक खाते में जमा हुई है पुलिस ने नई मुंबई से लक्ष्मी इंटर प्राईज के मालिक दिनकर अशोक जाधव को गिरफ्तार किया और तहकीकात के दौरान बताया की उसने आन्ध्रा बैंक में राहुल रामदास पावर के नाम से फर्जी खाता खोल कार आर .टी .जी .एस के माध्यम से जमा कराइ है जिसमे एक्सिस बैंक ने पैसा ट्रान्सफर करने के लिए ६ हजार रुपये काटे थे .दिनकर जादव ने पंतनगर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक केसव कसार को बताया की उसके २ साथी नई मुंबई के आन्ध्रा बैंक में पैसा निकलने के लिए आने वाले है और पुलिस ने वहा पर जाल बिछाकर गुड्डू दुबे के नाम के लड़के को गिरफ्तार किया .इसके बाद पुलिस ने गुड्डू  से मिली जानकारी की मदत से साजिद अली और ताहिर और खुरेशी को गिरफ्तार किया है .ए दोनों बैंक में फर्जी खाता खोलने का काम करते थे .पुलिस ने बाद में इनकी मदत से कमलेश दोह्व्दे जो की नाग्पर में रहता है और हरीश वक्सौरे जिसके पास से पुलिस ने एक कम्पुटर परमद किया है जिसका इस्तमाल फर्जी चेक बनाने में लाया जाता था .पुलिस ने संतोष शिंदे नाम के लड़के को गिरफ्तार किया है जो की फर्जी चेक पर साईन करने का काम करता था .हरीश वक्सौरे गुजरात की कंपनी से चेक पेपर और उसमे इस्तमाल होने वाली स्याही की चोरी करता था .पंतनगर पुलिस ने अभी तक इनके पास से ४लख ४५ हजार रुपये में से ३ लाख ३० हजार रुपये बरामद किये है और इन लोगो ने २लख ३० हजार रुपये आन्ध्रा बैंक .१ लाख रुपये कोटक महिंद्रा बैंक घाटकोपर शाखा में जमा किया है उसे भी बरामद किया है १लख २५ हजार रुपये की इन चोरो ने खरीदी की है .पंतनगर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक केसव कसार ने बतया की अभी तक इन चोरो के मुंबई के एक्सिस बैंक ,एच डी .एफ.सी .बैंक .एस.बी .आई . ,सी .टी .बैंक ,यू .बी .आई .बैंक ,आई .डी .बी .आई . बैंक ,बैंक आफ बरोडा ,आन्ध्रा बैंक ,बैंक आफ इंडिया , यूको बैंक ,देना बैंक ,सेन्ट्रल बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक ,केनेरा बैंक और अलाहाबाद बैंक में तकरीबन १९ फर्जी खाते बैंक में है और अलग अलग नाम से ए फर्जी खाते खोले गए है .पुलिस के अनुसार यह लोग मुंबई  ,नवी मुंबई .डोम्बीवली , कन्देवली ,दादर ,बांद्रा जैसे इलाको में बड़े पैमाने पर सक्रिय है .येही लोग उत्तर प्रदेश ,बिहार  ,सूरत, गुजरात, फलौदी , राजेस्थान ,में फर्जी बैंक का कारोबार करने वाले लोगो को मुंबई में फर्जी खाता खुलवाकर देने का काम करते है .

jail me maramari hasan mehndi is not addmitted in j.j. hospital

अबुसलेम टोली में काम करने वाले मेहँदी हसन पर अर्थर रोड की जेल में पांडव पुत्र नाम के गँग के २  लोगो ने हमला किया . ...............पवन ओझा मुंबई
अबू सलेम टोली के लिए काम करने वाले मेहँदी हसन पर आज सुबह अर्थर रोड के जेल में हमला किया गया .इस हमले में मेहँदी हसन  घायल हो गया.अबू सलेम के गाड़ी पर मेहँदी हसन ड्राईवर के रूप में काम करता  था .और फ़िलहाल वो एक बिल्डर से वसूली के मामले में   अर्थर रोड की जेल में सजा काट रहा है . मेहँदी हसन पर पांडव पुत्र नाम के गँग के २ लोगो ने हमला किया .  मेहँदी हसन के आँख  और चेहरे पर गंभीर चोटे आई है .   जिन लोगो ने हमला किया है उनके नाम अभी पता नहीं चाल पाए है .  इसे पहले २४ जुलाई को  अबू सलेम पर अर्थर रोड की जेल में मुस्तफा डोसा नाम के गुंडे ने हमला किया था .इसी साल में अर्थर रोड जेल में यह दूसरी घटना हुई है जिसके चलते अर्थर रोड जेल सुरक्षा  कई सवालों के घेरे में है . हसन को बिल्डर प्रदीप जैन की हत्या के मामले में २००५ में गिरफ्तार किया गया था . पुलिस ने पांडव गँग के २ लोगो के ऊपर मारामारी करने का मामला दर्ज किया है . एक पुलिस अधिकारी ने बताया की उसपर किसी शास्त्र से नहीं मारा गया है बल्कि  हाथो से मारा गया है .

Friday, September 24, 2010

mahila ke sath avaidh sambandh rakhne vale ki hatya kar jamin me gad diya gaya

महिला के साथ अवैध संबंध के चलते एक आदमी की हत्या कर जमीन में गाड दिया गया ....................पवन ओझा मुंबई
मुंबई के गोरेगांव इलाके के आरे कालोनी में रहने वाले प्रताप सावंत-४५  नाम के आदमी की हत्या करके उसे जमीन में गाड देने का मामले सामने आया है .यह घटना आरे कालोनी के फिल्टर पाडा  इलाके की है .६ महीने पहले ही प्रताप आरे कालोनी में रहने आया था इसे पहले वो मुंबई के चारकोप इलाके में रहता था .प्रताप सदी सुधा था लेकिन कुछ महीने पहले ही उसने  अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था .फिल्टर पाडा में रहने आये प्रताप का वही पर रहने वाली रेहाना -३६  नाम की महिला के साथ अवैध संबंध था .रेहाना के घर में उसके दो लड़के है जिसमे से एक का नाम सलीम -१९  और दुसरे का नाम जावेद -२१  बताया गया है .जब उनको इस अवैध संबंध का पता चला तो दोनों ने प्रताप को जान से मरने का मन बना लिया और अपने दुसरे दोस्तों के साथ मिलकर २२ सितम्बर को प्रताप की हत्या करदी और बाद में सुबह के समय पर उसे आरे कालोनी में जमीन के अन्दर दफना दिया .पुलिस को जब इस बात का पता चला तो पुलिस ने घटना की जगह पर पहुचकर प्रताप की लाश को गढे से निकलकर अस्पताल में पी .एम . के लिए भेज दिया है .आरे पुलिस थाने ने अपहरण कार हत्या का मामला दर्ज कार लिया है खबर लिखे जाने तक पुलिस ने रेहाना के लड़के जावेद को गिरफ्तार करलिया था और बाकी के फरार बताये गए है . प्रताप का आइसक्रीम का बिजनेस था .

२००८ से गाड़ी के साथ गायब आदमी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है ................. पवन ओझा मुंबई

मुंबई के बोरीवली पश्चिम से गायब वी .रामाराजू का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है यह भी पता नहीं चाल पाया है की वो जीवित है भी की नहीं .यह घटना ३ मई २००८ की है वी .रामाराजू का अपहरण उनके बोरीवली पश्चिम स्थित बाबा मरयिन नाम के कम्पनी जिसके रामाराजू  डिरेक्टर थे वहा से हुआ था .इसके बाद बोरीवली पुलिस थाने में उनकी पत्नी ज्योति द्वारा गुम्सुधि की रिपोर्ट दर्ज कराइ गई थी और बाद में अपहरण का केस भी बोरीवली पुलिस थाने में दर्ज किया गया था .३ महीने के भीतर पुलिस द्वारा कुछ भी पता ना चलने के बाद वी .रामाराजू की पत्नी ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की जिसमे उसके पति का कुछ भी पता ना चलने का जिक्र किया गया था .वी .रामाराजू के वकील राहुल तिवारी ने बताया की इसी महीने की ९ सितम्बर को उच्च न्यायालय ने अपना जजमेंट सुनते हुए वी .रामराजू का केस स्टेट सी .आई .डी को जाच करने का आदेश दिया है और अगले महीने के ११ अक्तूबर को इस मामले में जवाब माँगा है .