Thursday, December 23, 2010


२६ /११ हमले में शहीद हुए लोगो के घर में पानी नहीं ,बिल्डिंग से चौकीदार गायब
            मछरओं के बीच रह रहे है १८ सहीद जवानो  के परिवार वाले

पवन ओझा
मुंबई के २६ /११ हमले में अतंकवादियो से लड़ते हुए कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारियो ने अपने प्राणों को बलिदान कर दिया था .उसी हमले में सहीद १८ जवानो के परिवार वालो को मुंबई के सायन कोलीवाडा इलाके के प्रतीक्षा नगर में एक शहीद नाम की बिल्डिंग में म्हाडा द्वारा मकान दिया गया था जहा पर १८ परिवार इस बिल्डिंग में रहते है लेकिन आज येहा का माहोल पूरा बदल चुकला है .आज बिडिंग में रहने वाले सहिदो के परिवार वालो की और उनके सामान की सुरक्षा के लिए म्हाडा द्वारा इस बिल्डिंग में एक चौकीदार की नियुक्ति की गयी थी लेकिन ५ महीनो से म्हाडा ने इस बिल्डिंग से चौकीदार हटा दिया है .दूसरी परेशानी यह है की मनपा द्वारा इस बिल्डिंग में पानी ठीक तरह से बिल्डिंग में रहने वाले लोगो को नहीं दिया जा रहा है .और बिल्डिंग की हालत खस्ता हो चुकी है येहा पर साफ सफाई करने वाला मनपा का कोई कर्मचारी नहीं आता है और जहा देखे वहा पर मछर ही मछर नजर आते है .और येहा तक की इस बिल्डिंग में कई बार मकान का ताला तोड़कर चोरिया  भी हो चुकी है . आज सुरक्षा के नाम पर गुंडाराज इस बिल्डिंग के निचे चल रहा है .इस बिल्डिंग के कई लोगो ने कई बार म्हाडा ,मनपा के एफ नार्त वार्ड ,और वडाला टी टी पुलिस थाने में इस बात की शिकायत भी की लेकिन इस बात पर इन अधिकारिओ कुछ भी करवाई नहीं की है .बिल्डिंग में रहने वाले शहीद पुलिस कर्मी  मुकेश भिकाजी जाधव के भाई चन्द्रसेखर जाधव ने बताया की हम ने अपनी परेशानिया कई अधिकारिओ को बताई लेकिन उसका उनपर कुछ भी असर नहीं पड़ा है और जिसके चलते हम स्थानिक आमदार वर्षा गायकवाड के पास गए थे और हमने अपनी परेशानिया उनको सुनाई .और आज सुबह उन्होंने इस बिल्डिंग का दौरा किया और बाद में उन्होंने मनपा के अधिकारी ,म्हाडा के प्रोजेक्ट मैनेजर एस पी नवले और वडाला टी टी पुलिस थाने के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक भोसले को बुलाया और एक हफ्ते के भीतर सभी परेशानियो को खत्म करने के लिए कहा है .साथ ही साथ वर्षा गायकवाड ने यह भी कहा की यदि सहीद बिल्डिंग में रहने वाले लोगो की समस्या का हाल उन्होंने नहीं निकाला तो उनपर कड़ी करवाई की जाएगी

No comments:

Post a Comment